scriptश्रम की बूंदों से चमकी गौ शाला | Light drops from labor drops | Patrika News
नागौर

श्रम की बूंदों से चमकी गौ शाला

पत्रिका अभियान के तहत दिया स्वच्छता का संदेश

नागौरNov 19, 2018 / 04:57 pm

Anuj Chhangani

chotu khatu news

श्रम की बूंदों से चमकी गौ शाला

छोटी खाटू. छोटी खाटू. निकटवर्ती गांव खुड़ी में राजस्थान पत्रिका अभियान के तहत साफ-सफाई कर गांव की गौ शाला परिसर को चमका दिया। रविवार सुबह छोटे बड़े-बूढ़े सभी एक साथ सफाई अभियान में शामिल हुए और कोई जेई से तो कोई कस्सी-तगारी-फावड़ा लेकर गौ शाला पहुंचे और परिसर के चारों तरफ फैली गंदगी की सफाई में लग गए। लोगों के एक साथ श्रम से बूंदों से पूरी गौ शाला चमक उठी। केप्टन बिरमाराम फौजीे ने राजस्थान पत्रिका अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका के ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को प्रेरणा मिलती है । पूरे गांव ने एक जुट होकर इस काम में अपना पूर्ण योगदान दिया। इससे गौ शाला चमक उठी, इसलिए हम लोगों को हर रविवार को गांव की सफाई के लिए ऐसे कार्यक्रम रखने चाहिएं ताकि हमारा गांव पूर्ण स्वच्छ रहे। सभी को एक साथ काम करते हुए देखकर पास के गांव मांगलवा से भी काफी लोग श्रमदान में शामिल हुए। इस दौरान आशाराम खिचड़, पुसाराम फगोडिय़ा, महेन्द्रसिंह, भैरूपुरी, राधेश्याम वैष्णव, श्यामसुन्द्र, हरजीराम खिचड़, इन्द्रसिंह, राजेश शर्मा, कल्याणसिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Home / Nagaur / श्रम की बूंदों से चमकी गौ शाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो