scriptचौसला के किसान सेवा केन्द्र पर लटके ताले | Locked locks at Chosla's Kisan Seva Kendra | Patrika News
नागौर

चौसला के किसान सेवा केन्द्र पर लटके ताले

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 13, 2018 / 05:57 pm

Anuj Chhangani

chousla news

चौसला के किसान सेवा केन्द्र पर लटके ताले

चौसला. एक ही छत के नीचे कृषि अधिकारी एवं पटवारी बैठकर किसानों की समस्याओं का समाधान कर सके, इसके लिए सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर पंचायत मुख्यालय परिसर में किसान सेवा केन्द्र सह विलेज नोलेज सेंटर एवं भू अभिलेख सूचना केन्द्र बनाया है। निर्माण कार्य पूरा हुए करीब छह माह से अधिक समय हो जाने के बावजूद उद्घाटन के इंतजार में इस भवन के ताले लटके हुए है। इस भवन में कृषि अधिकारी और पटवारी को बैठना है, लेकिन उद्घाटन नहीं होने किसानों के कोई काम नहीं आ रहा है। जिससे ये भवन धूल फांक रहा है। ऐसे में सरकार के लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। गांवों के किसानों को फसल उत्पादन एवं कृषि भूमि के खातेदारी जमाबंदी की नकल लेने के लिए भटकना नहीं पड़े, ग्राम पंचायत स्तर पर फसलों के उत्पादन की नवीन तकनीकियां, कार्यालयों में कृषि से संबंधित पत्र पत्रिकाएं, कृषि अधिकारी द्वारा फसल उत्पादन सहित कई जानकारियां समय-समय पर मिल सके। वहीं पटवारी के माध्यम से कृषि संबंधी राजस्व की समस्या, भूमि के जमाबंदी की नकले, नामांतरण संबंधी कई प्रकार की सुविधा मिल सके, इस उद्देश्य से इस कार्यालय का निर्माण करवाया गया था, लेकिन उद्घाटन नहीं होने से किसानों को राजस्व विभाग के पटवारी का यहां लाभ नहीं मिल रहा है। ग्राम पंचायत के पांचों गांवों के किसानों को पटवारी से मिलने के लिए लूणवां जाना पड़ता है या नावां।

इनका कहना है
मेरे पास लूणवां और चौसला दो ग्राम पंचायतों का कार्यभार है। चौसला किसान सेवा केन्द्र में बैठने का आदेश नहीं आया है इसका अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है इसलिए चौसला पंचायत के किसानों को लूणवां ही आना पड़ रहा है।
मुकेश चौधरी पटवारी ग्राम पंचायत चौसला

Home / Nagaur / चौसला के किसान सेवा केन्द्र पर लटके ताले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो