scriptपरेशानी का सबब बना सांजू-कुचेरा सडक़ निर्माण कार्य | Making the Sanju-Kuchera road work difficult | Patrika News
नागौर

परेशानी का सबब बना सांजू-कुचेरा सडक़ निर्माण कार्य

कई दिनों से बंद पड़ा है काम

नागौरNov 21, 2018 / 06:37 pm

Anuj Chhangani

kuchera news

परेशानी का सबब बना सांजू-कुचेरा सडक़ निर्माण कार्य

कुचेरा. कस्बे से सांजू के लिए चल रहा सडक़ निर्माण कार्य वाहन चालकों, राहगीरों व आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले तीन महीने से सडक़ निर्माण के लिए पुरानी सडक़ की खुदाई के साथ ही वाहन चालकों व यात्रियों की परेशानी का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र डूकिया ने बताया कि करीब तीन महीने पहले गोल खेजड़ी से सांजू तक की सडक़ को खोदा गया था। उसके बाद उस पर कच्ची ग्रेवल व गिट्टी बिछाकर छोड दिया। पिछले कई दिन से सडक़ निर्माण कार्य बंद पड़ा है। इससे यहां से निकलने वाले वाहनों के टायर अदि फूटने व अन्य टूटफूट से वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। वाहन मालिकों व यात्रियों ने बताया कि गोल खेजड़ी से सांजू तक के सात किमी के सफर में छोटे-बड़े वाहनों को करीब एक घण्टे का समय लगता है, जबकि यह दूरी सडक़ सही होने पर सात से दस मिनट में तय की जा सकती है। छह से आठ गुना समय लगने से कुचेरा से सांजू होते हुए जयपुर, सालासर, सीकर, कुचामन सिटी व अन्य स्थानों के लिए जाने वाली बसों व अन्य वाहनों का समय गड़बड़ा जाता है। सडक़ पर बिखरी कंकरीट व गिट्टी वाहनों के पहियों के साथ उछलकर दूर तक गिरती रहती है। इससे दुपहिया व अन्य छोटे वाहनों के चालकों व यात्रियों को कंकड़ पत्थरों की चपेट में आकर चोटिल होने का भय सताता रहता है। यही नहीं सडक़ पर गिट्टी के ढेरों के कारण कई बार यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चूके हैं।

अधिकारी नहीं देते ध्यान
सडक़ निर्माण की कछुआ चाल व पिछले कई दिनों से निर्माण कार्य रूका होने से वाहन चालकों, यात्रियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का भी उपयोग किया जा रहा है। इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग को चार बार फोन से अवगत कराने के बावजूद न तो अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं, न ही ठेकेदार निर्माण कार्य वापस चालू करवा रहा है। जिससे आमजन परेशान है।

Home / Nagaur / परेशानी का सबब बना सांजू-कुचेरा सडक़ निर्माण कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो