मौलासर.सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।मौलासर थाना अधिकारी पांचूराम चौधरी ने बताया कि आरोपी युवक ने कुछ दिन पहले समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी फेसबुक पेज पर पोस्ट की थी।सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद समुदाय विशेष में रोष फैलने की स्थिति बन गई थी।जिसके बाद समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। जांच के बाद मंगलवार को पुलिस ने दिनदारपुरा निवासी युवक राजेंद्र चौधरी उर्फ राज चौधरी को सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।जिसे पूछताछ के बाद डीडवाना कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया।