नागौर

Video : नागौर जिले में मानसून मेहरबान, तीसरे दिन भी हो रही बारिश

रियां श्यामदास में एक विधवा महिला का मकान ढहा, मूण्डवा के लाखोलाव में बहा झरना
नागौर, मूण्डवा, कुचेरा, गोटन, संखवास सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह से हो रही बारिश

नागौरJul 03, 2022 / 11:47 am

shyam choudhary

Monsoon raining in Nagaur district for the third day

नागौर. जिले में मानसून मेहरबान हो रहा है। पिछले तीन दिन से मानसून की बारिश हाेने से अब खेतों में पानी भरने लगा है, वहीं नाडी-तालाबों में भी पानी की आवक होने लगी है। जिले में तीसरे दिन रविवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा और सुबह से ही कहीं ज्यादा तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। मानसून की बारिश ने एक ओर जहां किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8c6y63
जिले में शनिवार को सबसे अधिक बारिश खींवसर तहसील में दर्ज की गई, वहीं मूण्डवा, मकराना, डीडवाना, नागौर, जायल, रियां बड़ी तहसील मुख्यालयों के साथ संखवास, तरनाऊ, लाम्बा जाटान, रोल, कुचेरा, खजवाना, गोटन आदि स्थानों पर कहीं अच्छी तो कहीं सामान्य बारिश के समाचार हैं। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार नागौर जिले में रविवार को भी कहीं-कहीं तीव्र मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। इसके बाद दो दिन मौसम साफ रहेगा और फिर छह जुलाई को जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
खींवसर में 2.7 व नावां में 3.78 इंच बारिशजिले में शुक्रवार व शनिवार को लाडनूं व डेगाना तहसील के अलावा अन्य सभी तहसीलें भीग गईं। कलक्ट्रेट के रेवेन्यू इंस्पेक्टर कपिल देव शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह 8 से शाम पांच बजे तक नागौर में 10 एमएम, मूण्डवा में 30 एमएम, खींवसर में 69 एमएम, जायल में 6 एमएम, कुचामन में 6 एमएम, रियां में 12 एमएम, मकराना में 42 तथा डीडवाना में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। शनिवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 96 एमएम बारिश नावां में हुई। इसी प्रकार डीडवाना में 55 एमएम, मकराना में 83 एमएम, मेड़ता सिटी में 44 एमएम, परबतसर में 75 एमएम, रियां बड़ी में 49 एमएम, कुचामन में 39 एमएम तथा जायल में 18 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मानसून की बारिश से जिले की लाडनूं व डेगाना तहसीलें अब भी वंचित हैं।
जिले के सभी बांध सूखे

जिले में मानसून ने प्रवेश कर लिया है और दो दिन से बारिश भी हो रही है, लेकिन तेज व लम्बी बारिश नहीं होने से अब तक जिले के बांधों में पानी नहीं आया है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी कुम्भाराम ने बताया कि शनिवार तक जिले के सभी बांधों का गेज शून्य रिकॉर्ड किया गया।
जिले में 67.73 प्रतिशत खरीफ बुआई

मुख्य फसलें – लक्ष्य – बुआई

ज्वार – 45,000 – 250

बाजरा – 3,20,000 – 2,60,000

मूंग – 6,40,000 – 4,02,550

मोठ – 65,000 – 21,010
चौला – 5000 – 2515

मूंगफली – 25,000 – 19,860

तिल – 9000 – 2820

कपास – 58,000 – 52,397

ग्वार – 90,000 – 1,19,740

कुल – 12,60,000 – 8,83,404
(बुआई के आंकड़े हैक्टेयर में)

इस बार ग्वार पर जोर

जिले में गत 18 व 19 जून को हुई प्री-मानसून की बारिश के बाद करीब 68 फीसदी खरीफ की बुआई हो गई। इस बार कृषि विभाग ने खरीफ बुआई का लक्ष्य 12 लाख 60 हजार हैक्टेयर का रखा है, जिसमें से 8 लाख 83 हजार 404 हैक्टेयर में बुआई 30 जून तक हो चुकी है। बुआई के आंकड़ों को देखें तो जिले में सबसे ज्यादा 6.40 लाख हैक्टेयर में बुआई का लक्ष्य मूंग का रखा है, जिसमें से 4 लाख हैक्टेयर से ज्यादा बुआई प्री-मानसून की बारिश से ही हो गई। इसी प्रकार बाजरा 3.20 लाख हैक्टेयर का रखा, जिसमें से 2.60 लाख हैक्टेयर की बुआई हो चुकी है। ग्वार की बुआई का लक्ष्य जहां 90 हजार हैक्टेयर का रखा गया, वहां किसानों ने 1.19 लाख हैक्टेयर में बुआई कर दी है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में अब मानसून की बारिश हो गई है, इससे बुआई का आंकड़ा लक्ष्य के पास पहुंच जाएगा।

Home / Nagaur / Video : नागौर जिले में मानसून मेहरबान, तीसरे दिन भी हो रही बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.