नागौर

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली को बताया फ्लॉप शो

सांसाद हनुमान बेनीवाल ने कहा – किसानों व युवाओं को मूल मुद्दों से भटकाने के लिए राहुल गांधी को बार-बार जयपुर बुलाते हैं मुख्यमंत्री अशोक

नागौरJan 28, 2020 / 09:43 pm

shyam choudhary

hanuman beniwal ,MP Hanuman Beniwal told Congress youth outrage rally flop show

नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में मंगलवार को आयोजित कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली को फ्लॉप शो बताया है। नागौर में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार बनाने से पहले घोषणा पत्र में किसानों और युवाओं से जिन मुद्दों पर वोट मांगे, उन मुद्दों को भटकाने के लिए बार-बार राहुल गांधी को राजस्थान बुला रहे हैं।
उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके बार-बार राजस्थान आने से यहां कोई फर्क नहीं पडऩे वाला, क्योंकि वे केवल मजाक का पात्र तक सीमित हैं। मुख्यमंत्री गहलोत बेरोजगारी भत्ते, किसानों की कर्ज माफी तथा हाल ही में टिड्डी से लाखों हैक्टर में हुए किसानों के नुकसान के वास्तविक मुद्दों से भटकाकर केवल कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। ऐसे में राजस्थान की जनता ने चुनी हुई सरकार से जो अपेक्षाएं की, उन अपेक्षाओं पर सूबे के मुख्यमंत्री खरे नहीं उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य राजमार्गों पर भी टोल टेक्स वापस शुरू करना राज्य की जनता की मंशा के खिलाफ है।

इन मुद्दों पर भी घेरा सरकार को

सांसद ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सीएम बनने की दौड़ में पंचायती राज चुनाव की दुर्गति कर दी और प्रदेश में 4 लाख से अधिक पद सरकारी महकमों में खाली पड़े हैं। मुख्यमंत्री ने गुटखे पर बैन लगाकर गुटखा कम्पनियों से वसूली करके वापस गुटखे चालू कर दिए। सरकार के मंत्री खुले आम चौथ वसूली करके शराब माफियाओं से मिलीभगत करके प्रत्येक 100 फीट पर शराब बिकवा रहे हैं। सांसद ने कहा सीएम बेटे की लोकसभा चुनाव में हार के बाद बौखलाहट में हैं, ऐसे में वो अनर्गल बयानवाजी करके बदले की भावना से नागौर सहित प्रदेश के किसानों पर विजिलेंस कार्रवाई करवा रहे हैं।
रैली में सीएए मुद्दे पर नहीं बोले राहुल

पत्रकारों द्वारा सीएए के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि आज की रैली में राहुल गांधी ने इस बात का जिक्र तक नहीं किया, क्योंकि सीएए देश की जनता को स्वीकार है। ऐसे में जिस तरह देश भर में इस एक्ट के खिलाफ हिंसात्मक आंदोलन करवाकर कांग्रेस ने अपना असली चेहरा दिखाया है, उससे देश का प्रत्येक नागरिक कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हो गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने तथा राम मंदिर के फैसले के बाद कांग्रेस के मन में एक ठीस थी, उस वजह से उन्होंने नागरिकता संसोधन बिल की आड़ में देश भर में लोगों को बरगलाकर प्रदर्शन करवाए।
जोधपुर से करेंगे सीएम गहलोत की सरकार का विरोध

सांसद बेनीवाल ने कहा कि जल्द ही रूपरेखा बनाकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में एक बड़ी रैली करके कांग्रेस सरकार को घेरेगी।
गांवों के विकास में भुलाएं चुनावी मतभेद

सांसद बेनीवाल ने मंगलवार को आवास पर नियमित जन सुनवाई की और आवास पर नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से मिलकर गांवों के विकास को लेकर चर्चा की। इसके बाद जिले की छापड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नव निर्वाचित सरपंच के अभिनंदन समारोह में भाग लिया और कहा कि पंचायतों के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी मतभेद को भुलाकर सभी को साथ में आकर गांवों का विकास करवाना चाहिए। इसके बाद सांसद ने बुरड़ी गांव के एक कार्यक्रम में भाग लेकर जन समस्याओं को सुना।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.