नागौर

‘बेटियों के लिए मेरा हैशटेग है- ‘बेटियां ऑन टॉप’ – नेहरा

My hashtag for daughters is ‘daughtersonthetop’ – Nehra, डीडवाना क्षेत्र बालसमंद गांव निवासी सहायक अभियंता सोमदत्त नेहरा की दोनों बेटियां आईएएस व आईपीएस हैं

नागौरSep 22, 2019 / 12:43 pm

shyam choudhary

My hashtag for daughters is ‘daughtersonthetop’ – Nehra

नागौर. ‘बेटियों के लिए मेरा हैशटेग है- ‘बेटियां ऑन टॉप’। मैंने कभी लिखित या फिर संदर्भ उल्लेख के अतिरिक्त कभी बिटिया नहीं कहा है, जब भी संवाद करता हूं तो सदैव ‘बेटा’ ही कहता हूं। यह कहना है कि डीडवाना क्षेत्र बालसमंद गांव निवासी सहायक अभियंता सोमदत्त नेहरा का, जिनकी दोनों बेटियां आईएएस व आईपीएस हैं। नेहरा की एक आईएएस बेटी निधि चौधरी महाराष्ट्र सरकार के जलदाय विभाग में सचिव पद पर कार्यरत हैं, जबकि दूसरी आईपीएस बेटी गुजरात के सूरत में डीसीपी पद पर कार्यरत हैं। नेहरा का कहना है कि दोनों को वे अपने सामाजिक शरीर के दो मजबूत कंधों की तरह मानते हैं।
बेटी का अर्थ
स्वामी विवेकानंद ने बालिका शिक्षा को लेकर कहा था- बालिकाओं को पढऩे दो, वे तुम्हें बता देगी कि सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए क्या कुछ करना होगा।

बेटी की हल्की सी मुस्कान
नेहरा ने बताया कि जहां तक बेटी की खुशी की बात है तो मैं यही कहना चाहूंगा कि दिल का मन मयूर उसकी खुशी में नाच उठता है और ईश्वर को बार-बार धन्यवाद देने को मन करता है।
उसकी जरा सी तकलीफ
उनका कहना है कि बेटी को किसी तकलीफ व परेशानी में देखकर ऐसा लगता है कि कोई मेरा कलेजा ही निकाल रहा है और दिल बैचेन सा हो जाता है। पिछले दिनों की बात है, मैं एक दिन सूरत की यात्रा पर था, रेलगाड़ी में यात्रा के दौरान मैंने न्यूज क्लिप में सुना कि सूरत डीसीपी विधि चौधरी तथा कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को दंगा रोकने के दौरान गंभीर चोटें आई हैं तथा अस्पताल ले जाना पड़ा। यह काफी देर रात्रि को पता चला, इसलिए मैं बिटिया से बात भी नहीं कर पाया। मुझे रात भर नींद नहीं आई। सुबह जल्दी सूरत रेलवे स्टेशन पर मेरा एक मित्र मुझे रिसीव करने आया तो मैंने मिलते ही उसे विधि के बारे में पूछा। जब उसने बताया कि ठीक है, हल्की चोट लगी है, तब जान में जान आई।

Home / Nagaur / ‘बेटियों के लिए मेरा हैशटेग है- ‘बेटियां ऑन टॉप’ – नेहरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.