scriptवाणिज्य वर्ग के परिणाम में 21वें से 8वें स्थान पर आया नागौर जिला | Nagaur district came in 21st to 8th position in the result of commerce | Patrika News
नागौर

वाणिज्य वर्ग के परिणाम में 21वें से 8वें स्थान पर आया नागौर जिला

नागौर जिले का औसत परिणाम 96.72 प्रतिशत रहा, छात्रों का परिणाम 95.96 तथा छात्राओं का 98.51 प्रतिशत रहा

नागौरJul 14, 2020 / 10:37 am

shyam choudhary

Nagaur: result of commerce

Nagaur: result of commerce

नागौर. बारहवीं वाणिज्य वर्ग की बोर्ड परीक्षा में नागौर जिले के विद्यार्थियों ने गत वर्ष की तुलना में इस बार काफी अच्छा परिणाम दिया है। सोमवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी किए गए वाणिज्य वर्ग के परिणाम में नागौर के 96.72 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, इसमें छात्रों का औसत परिणाम 95.96 प्रतिशत तथा छात्राओं का 98.51 प्रतिशत रहा है।
गौरतलब है कि इस बार वाणिज्य वर्ग की बोर्ड परीक्षा में जिले में कुल 1128 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 792 छात्र तथा 336 छात्राएं थी। गत वर्ष जहां नागौर का औसत परिणाम 91.11 प्रतिशत रहने के कारण प्रदेश में नागौर का स्थान 21वां था, वहीं इस बार 96.72 प्रतिशत रहे से प्रदेश में आठवां स्थान रहा है।
वाणिज्य वर्ग परिणाम एक नजर
कुल परीक्षार्थी – 1128
छात्र – 792
छात्रा – 336

उत्तीर्ण – 1091, प्रतिशत – 96.72
छात्र – 760, प्रतिशत – 95.96
छात्रा – 331, प्रतिशत – 98.51
गत वर्ष का परिणाम
कुल परीक्षार्थी – 1384
छात्र – 971
छात्रा – 413

उत्तीर्ण
छात्र – 88.57 प्रतिशत
छात्रा – 97.09 प्रतिशत

जो जिले नागौर से ऊपर, वहां विद्यार्थी भी कम
वाणिज्य वर्ग के परिणाम में बूंदी जिले ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं हनुमानगढ़ ने दूसरा व करौली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार धौलपुर ने चौथा, अलवर ने पांचवां, सीकर ने छठा व दौसा ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। इन जिलों के कुल विद्यार्थियों की संख्या देखें तो प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले बूंदी, हनुमानगढ़ व करौली जिले के कुल विद्यार्थियों की संख्या 300 से कम है, जबकि नागौर जिले में विद्यार्थियों की संख्या 1128 थी।
वाणिज्य में भी बेटियां आगे
बोर्ड परीक्षा में छात्रों से बेहतर परिणाम देने वाली छात्राएं वाणिज्य वर्ग में भी आगे रही हैं। जिले में छात्रों का परिणाम जहां 95.96 प्रतिशत रहा, वहीं छात्राओं का 98.51 प्रतिशत रहा है। पूरे प्रदेश में भी छात्रों का परिणाम 93.68 प्रतिशत रहा, जबकि छात्राओं का परिणाम 97.36 प्रतिशत रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो