scriptनागौर सांसद बेनीवाल बोले जगन डाकू का एनकाउंटर जरूरी | Nagaur MP Hanuman Beniwal demanded encounter dacoit jagan gurjar | Patrika News
नागौर

नागौर सांसद बेनीवाल बोले जगन डाकू का एनकाउंटर जरूरी

dacoit Jagan Gurjar : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल Nagaur MP Hanuman Beniwal ने संसद में उठाया राजस्थान में बिगड़ी कानून व्यवस्था का मुद्दा, आंतक का पर्याय बने कुख्यात जगन गुर्जर jadacoit Jagan Gurjar का मामला उठाते उसका एनकाउंटर करने की मांग की।

नागौरJun 21, 2019 / 10:17 pm

Dharmendra gaur

Mp Hanuman beniwal

Nagaur MP Hanuman Beniwal demanded encounter dacoit jagan gurjar

dacoit Jagan Gurjar : नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को संसद में शून्यकाल में राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने हाल ही में आंतक का पर्याय बने कुख्यात जगन गुर्जर Dacoit Jagan Gurjar का मामला उठाते उसका एनकाउंटर करने की मांग की। बेनीवाल ने कहा कि जगन गुर्जर जैसे डाकुओं का उन्मूलन जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात व बढती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार को दखल देने की जरूरत है।


संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे
Nagaur MP Hanuman Beniwal सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार व रविवार को खींवसर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई गांवों में धन्यवाद यात्रा को संबोधित करने के साथ जन सुनवाई भी करेंगे। बेनीवाल शनिवार को सुबह गुढ़ा भगवानदास, खडक़ाली, भूण्डेल, देऊ, दांतीना, भोजास,अखासर, पाबूसर ,करनू, भोमासर, पांचौड़ी आदि गांवों में जन सुनवाई करेंगे।

Meghalaya CM Conrad Kongkal Sangma से शिष्टाचार भेंट

राजस्थान विधानसभा Rajastnan Assembly में आम आदमी के हितों के लिए संघर्ष के बाद देश की सर्वोच्च संसद में पहुंचे नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी RLP के संयोजक हनुमान बेनीवाल Hanuman Beniwal ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा Meghalaya CM Conrad Kongkal Sangma से शिष्टाचार भेंट की। बेनीवाल से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री संगमा ने खुद ट्वीट कर उनसे मुलाकात की जानकारी दी। राजस्थान की राजनीति में खासा प्रभाव रखने वाले बेनीवाल प्रदेश में किसानों की आवाज बनने के बाद अब केन्द्र की राजनीति में पहुंचे हैं। नागौर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार NDA candidate nagaur हनुमान बेनीवाल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की डॉ. ज्योति मिर्धा Dr Jyoti Mirdha को 1 लाख 81 हजार 260 मतों से हराया था। इससे पहले बेनीवाल तीन बार खींवसर से तीन बार विधायक रहे चुके हैं।

Home / Nagaur / नागौर सांसद बेनीवाल बोले जगन डाकू का एनकाउंटर जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो