scriptइस योजना में देश में 14वें व प्रदेश में दूसरे पायदान पर नागौर | Nagaur on 14th Rank In Country in PMAY | Patrika News
नागौर

इस योजना में देश में 14वें व प्रदेश में दूसरे पायदान पर नागौर

http://www.patrika.com/nagaur-news

नागौरMar 26, 2019 / 12:44 pm

Dharmendra gaur

Nagaur PMAY news

इस योजना में देश में 14वें व प्रदेश में दूसरे पायदान पर नागौर

-हनुमानगढ़ पहले व करौली अंतिम स्थान पर, प्रदेश के आठ जिले राष्ट्रीय रेंकिंग के टॉप 100 में शुमार, पांच दिन में पूरा करना होगा पीएमएवाई का लक्ष्य
नागौर. केन्द्र सरकार की सबको आवास मुहैया करवाने की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) में स्वीकृत मकानों का निर्माण 31 मार्च 2019 तक पूरा करना टेढी खीर हो गया है। इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी किए थे। प्रदेश में योजना के तहत 2018-19 में दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध आवास निर्माण में हनुमानगढ़ पहले, नागौर दूसरे जबकि करौली अंतिम 33वें पायदान पर है। राष्ट्रीय स्तर पर हनुमानगढ़ की 14वीं व नागौर की 27वीं रैंक है। गौरतलब है कि प्रदेश में 6 लाख 87 हजार 091 के लक्ष्य के विरुद्ध 5 लाख 61 हजार 949 मकानों का काम पूरा हो चुका है।


जिलेवार दिए गए थे लक्ष्य
राज्य सरकार ने जन घोषणा पत्र के 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्वीकृत, प्रगतिरत व अपूर्ण आवासों को मार्च अंत तक पूर्ण कराए जाने के लिए जिलेवार लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। लक्ष्य के अनुरूप में प्रगति में 96.94 फीसदी कार्य के साथ हनुमानगढ़ प्रथम, 96.21 के साथ नागौर द्वितीय, 95.30के साथ श्रीगंगानगर तृतीय व करौली 35.03 प्रतिशत के साथ अंतिम यानी 33वें पायदान है। नागौर में 15 हजार 913 के लक्ष्य के विरुद्ध 15 हजार 912 स्वीकृतियां जारी कर 15 हजार 310 आवासों का कार्य पूरा कर लिया गया है।


आधार सिडिंग में श्रीगंगानगर अव्वल
योजना में स्वीकृत कार्यों में प्रगति, आधार सिडिंग समेत अन्य मापदंदों के लिहाज से प्रदेश के 8 जिले ऐसे हैं जो राष्ट्रीय रेंकिंग के टॉप 100 जिलों में शामिल है। इनमें श्रीगंगानगर 13वींं, हनुमानगढ़ 14वीं, नागौर 27वीं, बांसवाड़ा 22वीं, झुंझुनूं 95वीं, अजमेर 89वीं, धोलपुर 96वीं, व पाली 93वीं रेंक पर है। इसके अलावा शेष जिलों की रेंकिंग सौ से बाहर है। श्रीगंगानगर में 9.81, हनुमानगढ़ में 9.29, बांसवाड़ा में 7.50 व नागौर में 8.72, पाली में 9.09 अजमेर में 8.75 प्रतिशत लाभार्थियों की आधार सिडिंग हो चुकी है। भरतपुर में सबसे कम 4.60 आधार सिडिंग हुई है।


पंचायत समितियों में प्रगति (2018-19)एक नजर
पंचायत समिति कार्य पूर्णता प्रतिशत
खींवसर 94.46
मौलासर 94.21
नावां 100
कुचामन 81.94
जायल 96.39
डेगाना 90.41
डीडवाना 91.08
नागौर 96.35
परबतसर 88.07
मकराना 93.12
मेड़ता 83.97
मूण्डवा 94.98
लाडनूं 86.67
रियां 95.86

कम प्रगति पर होगी कार्रवाई
योजना के तहत पंचायत समितियों को 31 मार्च तक लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। कम या न्यून प्रगति वाले अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जवाहर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिप नागौर

Home / Nagaur / इस योजना में देश में 14वें व प्रदेश में दूसरे पायदान पर नागौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो