scriptशहर में कभी टूटी सडक़ें तो कभी लीकेज बन रहे सिरदर्द | Never broken roads in the city, sometimes leakage headache | Patrika News
नागौर

शहर में कभी टूटी सडक़ें तो कभी लीकेज बन रहे सिरदर्द

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 08, 2018 / 04:37 pm

Anuj Chhangani

nagaur news

शहर में कभी टूटी सडक़ें तो कभी लीकेज बन रहे सिरदर्द

नागौर. शहर में इन दिनों जगह-जगह टूटी सडक़ों से आमजन हिचकोले भरा सफर करने को मजबूर है, वहीं रही सही कसर लीकेज पूरी कर देते हंै। शहर के मुख्य बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर किले की ढाल स्थित पैट्रोल पम्प से शिवबाड़ी, कुम्हारी दरवाजा, मानासर, कॉलेज रोड तक तथा सुगनसिंह सर्किल सहित कई जगह टूटी सडक़ें तथा फैला कीचड़ शहर में स्वच्छता की पोल खोल रहे हैं, वहीं आमजन की समस्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कहीं जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का खमियाजा भुगतना पड़ता है तो कहीं पाइप लाइनें जवाब दे रही है। शहर के शिवबाड़ी क्षेत्र में सोमवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। शिवबाड़ी क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए डाली गई पाइप लाइन के दबाव सहन नही कर पाने से पाइप लाइन में लीकेज हो गया, जिससे मानासर से कुम्हारी दरवाजा, शिवबाड़ी जाने वाले मार्ग पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मुख्य बाजार का मार्ग होने से जाम की स्थिति बनी। गौरतलब है कि कुम्हारी दरवाजा से शिवबाड़ी जाने वाले मुख्य मार्ग पर पहले से ही कई जगह गड्ढे बने हुए है, वही सोमवार को पाइप लाइन फटने से आम रास्ते में पानी भर गया। लीकेज दुरुस्त करने आए कर्मचारियों ने बताया कि शिवबाड़ी क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए टंकी से मुख्य लाइन के 200 एमएम के पाइप में पानी का दबाव अधिक होने से लीकेज हो गया, जिससे पूरे दिन की मशक्कत के बाद देर शाम तक ठीक किया गया। इस दौरान गड्ढे में भरा पानी भी टेंकर से सडक़ पर बहाया गया, जिससे सडक़ पर कीचड़ फैल गया तथा आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बीकानेर फाटक के पास भी बीच सडक़ कीचड़ फैलने से राहगीरों को पूरे दिन समस्या से दो चार होना पड़ा।

Home / Nagaur / शहर में कभी टूटी सडक़ें तो कभी लीकेज बन रहे सिरदर्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो