script‘व्यक्तित्व विकास व अभिव्यक्ति का बेहतरीन मंच एनएसएस’ | 'NSS best platform for personality development and expression' | Patrika News
नागौर

‘व्यक्तित्व विकास व अभिव्यक्ति का बेहतरीन मंच एनएसएस’

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 26, 2018 / 06:15 pm

Anuj Chhangani

nagaur news

‘व्यक्तित्व विकास व अभिव्यक्ति का बेहतरीन मंच एनएसएस’

नागौर. केन्द्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि किसी बाहरी दबाव की अपेक्षा आंतरिक स्वप्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने में अधिक सहायक होती है तथा संस्कार व विचार का प्रतिफल व्यक्ति के कार्यों में दिखाई देता है। युवाओं को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। वे बीआर मिर्धा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में मंगलवार को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व विकास व अभिव्यक्ति का बेहतरीन मंच बताते हुए स्वयंसेवकों से आत्मानुशासन व स्वावलम्बन से जीवन जीने की सलाह दी। उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व व कृतित्व की जानकारी स्वयंसेवकों को दी। उन्होंने वाजपेयी के कार्यकाल की प्रमुख योजनाओं व कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सम्पर्क सडक़ योजना व स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत बने परिवहन मार्गों को देश के आर्थिक विकास का मूलाधार बताया।
शिविर में डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने विधि महाविद्यालय की सम्बद्धता के लिए केन््रदीय मंत्री चौधरी के प्रयास के प्रति आभार प्रकट किया। एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर भूपेश बाजिया ने वाजपेयी की कविता ‘आओ फिर से दिया जलाएं…’ से उम्मीद व संघर्ष को जीवन का आधार बताया। महेन्द्र सोनी ने यौगिक क्रियाओं का अभ्यास, सहायक लेखाधिकारी कल्याणसिंह ने योग से तनाव प्रबन्धन, विवेकानन्द मॉडल स्कूल मूण्डवा के प्रधानाचार्य भंवरलाल कासनियां ने ध्यान योग का अभ्यास करवाया। बौद्धिक सत्र में रामकिशोर फिड़ौदा ने सकारात्मक चिंतन का महत्व बताया।
केन्द्रीय विद्यालय जोधपुर के उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश जाखड़ ने स्वयंसेवकों की जिज्ञासा का समाधान किया। एलके झा ने धैर्य व निरन्तरता को आधार बताते हुए नोट्स बनाकर पढऩे की की बात कही। प्रोफेसर पूर्णिमा झा ने बुधवार को शिविर समापन की जानकारी दी। सेवानिवृत निरीक्षक गणेशाराम चौधरी, जायल के पूर्व उपप्रधान नृसिंहराम सांगवा, एडवोकेट भंवरलाल पोटलिया, युवा विकास केन्द्र के समन्वयक डॉ. हरसुख छरंग, प्रोफेसर सुरेन्द्र कागट, हनुमान सोनी, जितेन्द्र फुलवारियां, रामेश्वर सांगवा, युवा उद्यमी देवेन्द्र चौधरी, हार्दिक सांगवा सहित कई जनों की सहभागिता रही।

Home / Nagaur / ‘व्यक्तित्व विकास व अभिव्यक्ति का बेहतरीन मंच एनएसएस’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो