scriptएनएसएस में सेवाकार्य की महत्ता समझाई | NSS explains the importance of service | Patrika News
नागौर

एनएसएस में सेवाकार्य की महत्ता समझाई

बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हनुमान बाग में स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को एन.एस.एस. के विशेष शिविर में अंतिम दिन विद्यार्थियों को सेवा कार्य की महत्ता समझाई गई।

नागौरDec 26, 2018 / 10:57 pm

Sharad Shukla

Nagaur patrika

NSS explains the importance of service

नागौर. बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हनुमान बाग में स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को एन.एस.एस. के विशेष शिविर में अंतिम दिन विद्यार्थियों को सेवा कार्य की महत्ता समझाई गई। जेठाराम जी बागडिय़ा ने युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। बागडिय़ा ने एन.एस.एस. के माध्यम से हो रहे ऐसे कार्यक्रमों से सीख लेने का आह्वान किया। एन.एस.एस. के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शंकरलाल जाखड़ को एक अमूल्य वटवृक्ष की संज्ञा दी। जोधपुर के जयनारायण विश्विद्यालय के डॉ. के.एन. व्यास ने स्वयंसेवकों को एन.एस.एस. के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से इस कार्यक्रम में लाभान्वित हो रहे स्वयंसेवकों को अपने जीवन में निस्वार्थ रूप से कार्य करते हुए उन्नति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. सुनीता गुप्तार्, ने कहा कि एन.एस.एस. के माध्यम से विद्यार्थियों का आपस में प्रेमभाव से एक साथ रहकर कार्य करना बहुत ही अच्छा लगता है। जिससे विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति प्रेम, अपनत्व देखने को मिलता है। एन.एस.एस. के माध्यम से देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन्होंने अपना बलिदान दिया है। डॉ. राजकुमार बारोडिया ने एन.एस.एस. के स्वंयसेवकों को नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने एवं उन्हें नैतिकता के साथ अपना जीवनयापन करने का संदेश दिया। साबिर ने एन.एस.एस. के माध्यम से युवाओं को देश का भविष्य बताया। डॉ. हरसुख छरंगने एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को अच्छा इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया। एम.एल. शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बाधाओं को धैर्य के साथ पार करना पड़ता है। हनुमान राम चोयल, गोविन्द कड़वा, ओमप्रकाश , डॉ. रामेश्वर सांगवा सहित एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार रखे। डॉ. मनीष जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Home / Nagaur / एनएसएस में सेवाकार्य की महत्ता समझाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो