scriptनागौर जिले में पंचायत समितियों के वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या होगा बदलाव | Objections sought for reorganization of ward of Panchayat Samitis | Patrika News
नागौर

नागौर जिले में पंचायत समितियों के वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या होगा बदलाव

Objections sought for reorganization of ward of Panchayat Samitis in Nagaur District, जिला कलक्टर कार्यालय में 25 नवम्बर तक देनी होंगी आपत्तियां

नागौरNov 19, 2019 / 11:33 am

shyam choudhary

nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. जिले में ग्राम पंचायतों का परिसीमन होने के बाद जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने पंचायत समितियों के वार्डों का पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन/पुनर्निर्धारण करने के लिए मतदाताओं एवं व्यस्क नागरिकों से आगामी 25 नवम्बर तक आपत्तियां मांगी गई है। जिला कलक्टर कार्यालय में निर्धारित तिथि तक प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर 26 नवम्बर सुबह 11 बजे से जिला कलक्टर द्वारा सुनवाई की जाएगी।
जिला कलक्टर यादव ने सोमवार को राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1964 के तहत पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठित वार्डों (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों) के प्रारूप प्रस्ताव पंचायत समिति वार प्रकाशित किए हैं।

इन वार्डों का होगा पुनर्गठन

Home / Nagaur / नागौर जिले में पंचायत समितियों के वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या होगा बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो