scriptलकवे ने जकड़ा, बुटाटी धाम की परिक्रमा से सुधार | Paralyzed by the orbits of the butati dhum | Patrika News
नागौर

लकवे ने जकड़ा, बुटाटी धाम की परिक्रमा से सुधार

बिहार शरीफ के 11 वर्षीय पुष्कर जगुआर की आप बीती

नागौरNov 20, 2018 / 06:31 pm

Anuj Chhangani

kuchera news

लकवे ने जकड़ा, बुटाटी धाम की परिक्रमा से सुधार

कुचेरा. सरकार के पुरजोर प्रयास व नन्हे मुन्नों को पोलियो से बचाने के लिए बार बार पोलियो वैक्सिन की खुराकदेने के बावजूद देश में कई बच्चों का बचपन पोलियो की पीड़ा में दब रहा है। ऐसी ही आपबीती बिहार शरीफ निवासी 11 वर्षीय पुष्कर जगुआर की है। उसे बचपन में पोलियों ने जकड़ लिया। पुष्कर के पिता आलोक कुमार ने बताया कि किसी के जरीय गत 6 अप्रेल को बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर के बारे में उन्हें पता चला तो वे बच्चे को लेकर यहां आए तथा सात दिन तक रूके। यहां ठहरकर आरती दर्शन व परिक्रमा लगाने से उसकी स्थिति में सुधार आने लगा और एक साल बात अब वह 70 फीसदी तक ठीक है। उन्होंने बताया कि एक साल बाद वे वापस यहां परिक्रमा लगाने आए हैं, वह सहारे से चलने फिरने लगा है और आशा है कि कुछ महिनों बाद वह काफी हद तक ठीक हो जायेगा। पुष्कर जगुआर जैसे सैंकड़ों बच्चे, युवा व वृद्ध यहां सात दिन ठहरकर परिक्रमा लगाकर ठीक हो रहे हैं।
एकादशी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कुचेरा. बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर में कार्तिक शुक्ला एकादशी के मौके पर सोमवार को जातरूओं की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार सुबह से विभिन्न वाहनों से जातरुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। सुबह से ही मन्दिर परिसर में दर्शन के लिए जातरुओं की लम्बी कतारें लग गई। लोगों को दर्शन के लिए कतारों में घंटों खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। बुटाटी धाम मेले में उमड़ी जातरुओं की भीड़ के कारण यहां से निकलने वाली बसों की चांदी रही। बुटाटी धाम से नागौर, अजमेर, जयपुर, सीकर, डीडवाना, मकराना, डेगाना, जोधपुर आदि रूटों पर चलने वाली रोड़वेज व निजी बसों में सवारियों की भीड़ के कारण अच्छा राजस्व मिला। भीड़ के कारण अन्य लोकल बस स्टैंडों पर यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा।

Home / Nagaur / लकवे ने जकड़ा, बुटाटी धाम की परिक्रमा से सुधार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो