नागौर

पटवारियों ने 76 ग्रामों का रिकॉर्ड तहसील कार्यालय में जमा करवा दिया, जानिए क्यों

नागौर जिले में पटवारियों के 198 पद रिक्त, नागौर तहसील के 76 ग्रामों में पटवारी से संबंधित किसी प्रकार का कार्य नहीं होगा

नागौरJan 16, 2021 / 12:45 pm

shyam choudhary

Patwaris submitted records of 76 villages to Tehsil office

नागौर. राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर शुक्रवार को नागौर तहसील के 19 पटवार मंडलों का रिकॉर्ड संबंधित पटवारियों द्वारा तहसील कार्यालय में जमा करा दिया गया। उपशाखा अध्यक्ष अनाराम लवाइच ने बताया कि आंदोलन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नागौर तहसील के 76 ग्रामों का राजस्व संबंधी रिकॉर्ड शुक्रवार 19 पटवारियों द्वारा जमा करा दिया गया है। अब 76 ग्रामों में पटवारी से संबंधित किसी प्रकार का कार्य नहीं होगा।
गौरतलब है कि नागौर जिले में पटवारियों के 198 पद रिक्त हैं। इन सभी पटवार मंडलों का रिकॉर्ड संबंधित तहसील कार्यालय में जमा करवाया गया है। अध्यक्ष लवाइच ने बताया कि सरकार की असहयोगात्मक नीति के कारण पटवारियों को मजबूरन कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है। अल्प वेतन के कारण नए भर्ती होने वाले 30 प्रतिशत पटवारी अन्य नौकरियों में चयन होने पर पटवारी की नौकरी छोड़ कर चले जाते हैं। इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि पटवारियों की भर्ती नियमित रूप से की जाए तथा वेतन विसंगतियों में सुधार हो, ताकि हर पटवार मंडल को एक पटवारी मिल सके ।
इस मौके पर पटवार संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बेनीवाल, जिला महामंत्री बुधाराम जाजड़ा, महामंत्री आशीष सांखला, उपाध्यक्ष दीपाराम गोदारा, मीडिया प्रभारी हरीश सांखला, पटवारी सियाराम जाखड़, किशनदान चारण, मनमोहन विश्नोई, पवन कुमार, अर्जुन गहलोत, हजारीराम खोजा, जीवराज सिंह, हरकाराम, रणजीत सिंह, सुनील कुमार, विजय कुमार तिवारी, निर्मला भाटी आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.