नागौर

एसपी ने पुलिस मुख्यालय को ऐसा क्या प्रस्ताव भेजा कि अब मूण्डवा में पुलिस व आमजन को मिलेगी सहूलियत

एक तहसील-एक थाना की थीम
मूण्डवा, कुचेरा व रोल थाने का बदलेगा ‘दायरा’

नागौरJul 01, 2018 / 11:18 am

shyam choudhary

mundwa police thana

नागौर. पुलिस विभाग जिले के मूण्डवा, कुचेरा व रोल थानों का ‘दायरा’ बदलने की कवायद कर रहा है। यह कसरत आमजन के साथ खुद पुलिस की सहूलियत के लिए की जा रही है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने नागौर जिले के मूण्डवा तहसील मुख्यालय पर पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) कार्यालय खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अब वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। ऐसे में मूण्डवा डीएसपी कार्यालय के अधीन मूण्डवा, रोल व कुचेरा थाने शामिल किए गए हैं। दरअसल, वर्तमान में रोल व मूण्डवा थाने जायल तथा कुचेरा थाना मेड़ता सिटी वृत्त में हैं। मूण्डवा तहसील बनने के बाद रोल थाने के कुछ गांव मूण्डवा तहसील में शामिल हो गए जबकि रोल की तहसील जायल लगती है। इसी प्रकार कुचेरा थाने के कुछ गांव मूण्डवा तहसील में हैं तो कुछ मेड़ता व डेगाना तहसील क्षेत्र में आ रहे हैं। ऐसे में एक तहसील, एक थाना (परमेश्वरम् कमेटी के अनुसार) की थीम पूरी करने के लिए मूण्डवा, कुचेरा व रोल थानों का क्षेत्राधिकार बदलने की तैयारी चल रही है।

नागौर के बाद जायल सबसे बड़ा वृत्त
अभी जिले में कुल 32 थाने और सात वृत्त कार्यालय हैं। मूण्डवा जिले का आठवां वृत्त कार्यालय होगा। वर्तमान स्थिति में नागौर सबसे बड़ा वृत्त है, जिसके अधीन सात थाने कोतवाली, सदर, महिला, श्रीबालाजी, पांचौड़ी, खींवसर व भावण्डा आते हैं। नागौर के बाद जायल व डीडवाना सबसे बड़े वृत्त कार्यालय हैं, जिनके अधीन पांच-पांच थाने हैं। जायल वृत्त से मूण्डवा व रोल थाने निकलने के बाद कामकाज के लिहाज से काफी आसानी होगी।

होगी आसानी
थानों का दायरा छोटा होने तथा तहसील व थाने का क्षेत्राधिकार एक होने से पुलिस के साथ आमजन को भी काफी सुविधा होगी। इसके साथ मूण्डवा में वृत्त कार्यालय खुलने से अपराधों पर अंकुश लगाने में भी तेजी आएगी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के लम्बित मामलों का निस्तारण भी तेजी से होगा।

अन्य थानों के प्रस्ताव भी मांगे
पुलिस विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (पुनर्गठन) ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर ऐसे प्रस्ताव मांगे हैं, जिसमें थानों का क्षेत्राधिकार बदलना है। पत्र में गृहमंत्री द्वारा गत 27 जून को ली बैठक का हवाला देकर बताया गया है कि जिले के ऐसे थाने, जिसकी दूरी उस थाना क्षेत्र के किसी गांव से अधिक है और उस गांव के नजदीक दूसरा कोई थाना लगता है तो प्रशासनिक एवं जनहित की दृष्टि से उस गांव/क्षेत्र का थाना परिवर्तन करने की आवश्यकता है तो उसके प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाएं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार इस पर जल्द ही निर्णय ले सकती हैं।

प्रस्ताव भिजवाया है
मूण्डवा में डीएसपी कार्यालय की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। मूण्डवा डीएसपी कार्यालय के अधीन आने वाले मूण्डवा, रोल व कुचेरा थानों का क्षेत्राधिकार बदलने के लिए थानेवार कुछ गांवों के नाम का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भिजवाया है। उम्मीद है जल्द ही मूण्डवा में डीएसपी कार्यालय शुरू हो जाएगा।
परिस देशमुख,
पुलिस अधीक्षक, नागौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.