scriptVideo : दौड़ में पूजा, सुमन व किरण रही प्रथम, सिमरन ने फेंका सबसे लम्बा गोला | Pooja, Suman and Kiran were first in the race, Simran throw longest | Patrika News
नागौर

Video : दौड़ में पूजा, सुमन व किरण रही प्रथम, सिमरन ने फेंका सबसे लम्बा गोला

खेलकूद प्रतियोगिताओं में नारी शक्ति ने दिखाया दमखम, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन

नागौरMar 05, 2021 / 10:18 am

shyam choudhary

 उदयपुर की 652 ग्राम पंचायतों के 45 हजार ग्रामीण खेलेंगे खेल

उदयपुर की 652 ग्राम पंचायतों के 45 हजार ग्रामीण खेलेंगे खेल

नागौर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह-2021 के अन्तर्गत 2 से 8 मार्च तक विभिन्न साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में 4 मार्च को विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों व छात्रावासों की बालिकाओं ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि राजकीय स्टेडियम में जिला खेल अधिकारी भंवराराम सियाक के नेतृत्व में 100 मीटर, 200मीटर, 400 मीटर, व 800 मीटर दौड़, लम्बीकूद, गोलाफेंक, रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। 100 मीटर दौड़ में पूजा, सुमन एवं निकीता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में सुमन प्रथम, पूजा द्वितीय, विदीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में सुमन वैष्णव ने प्रथम और शीतल ने द्वितीय तथा किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में किरण ने प्रथम, काजल ने द्वितीय, ऊषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बीकूद में पूजा प्रजापत प्रथम, निकिता द्वितीय, विदिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोलाफेंक प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम, सुमन ने द्वितीय तथा किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस नागौर की टीम विजेता रही तथा करणी गोगेलाव उपविजेता रही।
ये रहे निर्णायक
गुरुवार को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भंवरलाल विश्नोई, राजेन्द्र जाखड़, बाबूलाल भाटी, जंवरीलाल, हनुमानसिंह देवड़ा, सोनिया, सुनिता आदि निर्णायक दल में शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ लोगो युक्त टी-शर्ट वितरित किए गए।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में माडीबाई मिर्धा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र इनाणियां, महिला थानाधिकारी अंजु, संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही, महिला छात्रावास अधीक्षक निर्मला चौधरी, छात्रावास अधीक्षक निर्मला मांजू, शिक्षिका दीपा, सुपरवाइजर सम्पतसिंह, अनिल कुमार, मीता बेनीवाल, सैनिक पाराशर मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो