scriptजिला अस्पतालों में बनेंगे पोस्ट कोविड क्लीनिक, कलक्टर ने किया अवलोकन | Post Kovid clinics to be set up in district hospitals | Patrika News
नागौर

जिला अस्पतालों में बनेंगे पोस्ट कोविड क्लीनिक, कलक्टर ने किया अवलोकन

जिला कलक्टर ने अस्पताल में मरीजों से बातचीत की, स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली

नागौरOct 23, 2020 / 10:32 pm

Jitesh kumar Rawal

जिला अस्पतालों में बनेंगे पोस्ट कोविड क्लीनिक, कलक्टर ने किया अवलोकन

नागौर. जिला अस्पताल में मरीजों के परिजन से बातचीत करते जिला कलक्टर।


नागौर. कोविड-19 की रोकथाम व बचाव को लेकर अब प्रत्येक जिला मुख्यालय पर पोस्ट कोविड क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे। शुक्रवार को वीसी में मुख्य सचिव से मिले निर्देशों के बाद जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जेएलएन राजकीय अस्पताल का अवलोकन किया। यहां स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक भी ली।
जिला कलक्टर ने अस्पताल के पीएमओ डॉ. शंकरलाल को पोस्ट कोविड क्लीनिक स्थापित करने तथा उसमें सुबह नौ से शाम सात बजे तक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। पोस्ट कोविड क्लीनिक में हर समय एक एमडी मेडिसिन, एक काउंसलर व आयुष चिकित्सक रहने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पोस्ट कोविड वार्ड, आईसीयू या कॉमन वार्ड व आईसीयू में ही अलग से बैड चिह्नित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि वे जिले के कुचामन, डीडवाना व लाडनूं के राजकीय उप जिला अस्पतालों में भी पोस्ट कोविड क्लीनिक की व्यवस्था शुरू करवाएं। एमसीएच विंग के प्रभारी को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की व्यवस्थाओं में सुधार लाने तथा मरीजों को इजाज में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीपीएस दमयंती कंवर, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, डॉ. मेहराम महिया, एमसीएच विंग प्रभारी डॉ. आरके सुथार, कोविड डेडिकेटेड वार्ड प्रभारी डॉ. राजेन्द्र बेड़ा, प्रबंधक प्रबल कुमार मौजूद थे।
परिजनों से की बातचीत
जिला कलक्टर ने अस्पताल के मुख्य विंग का निरीक्षण किया। प्रतीक्षा बैंच पर बैठे मरीजों के परिजनों से बातचीत की। ओपीडी रजिस्ट्रेशन खिड़की का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी कैप्टन कानसिंह को सुरक्षा गार्ड की नियमित राउंड द क्लॉक तैनाती के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री 181 हैल्पलाइन पर कॉल की सुविधा के बारे में भी जानकारी ली।

Home / Nagaur / जिला अस्पतालों में बनेंगे पोस्ट कोविड क्लीनिक, कलक्टर ने किया अवलोकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो