scriptजुलाई में खुलेगा पोस्ट पेमेंट बैंक | Post payment bank will open in July | Patrika News
नागौर

जुलाई में खुलेगा पोस्ट पेमेंट बैंक

नागौर में जुलाई से खुल जाएगा डाक विभाग का इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक

नागौरJun 15, 2018 / 11:51 am

Sharad Shukla

Nagaur patrika

get-away-from-atms-not-passbooks-otherwise-you-will-stop-atm

नागौर. बैंकों की तर्ज पर डाक विभाग भी बैकिंग गतिविधियां शुरू करेगा। जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर परिसर में बैकिंग कार्य के लिए कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है। बैंक की तर्ज पर उपभोक्ता काउंटर सहित अन्य विंडों बनाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इसमें सभी खाते नए खुलेंगे और कर्मचारी भी डाक विभाग अलग से लगाएगा। जुलाई के दूसरे सप्ताह तक बैंकिंग कार्य शुरू होने की संभावना है। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बैकिंग कार्यालय के सरंचना विशेषज्ञों से तैयारा कराई गई है। प्रधान डाकघर में जिले की मुख्य शाखा के साथ ही इसके सब-ऑफिस कुचेरा, गैलोली, लूणसरा, बंशीवाला मंदिर के पास स्थित पोस्ट ऑफिसों में खुलेंगे। सब-ऑफिस भी लगभग सभी जगहों पर तैयार हो चुके हैं। वर्तमान में बैकिंग शाखा में तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण चल रहा है। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बैंक खुलने के बाद खाताधारक अपनी राशि किसी भी बैंक में ट्रांसफर कर सकेंगे। इंडियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक से दिया जाने वाले एटीएम से किसी भी बैंक से राशि भी निकाली जा सकेगी। सहायक डाक अधीक्षक रामावतार सोनी का कहना है बैंक खोले जाने की तैयारियां लगभग पूरी है। सबकुछ योजनानुसार चला तो फिर जुलाई में बैंक खुल जाएगा।

नागौर जिले के कई स्वास्थ्य केन्द्र नहीं देख पाए रोगियों से प्रधानमंत्री वार्ता कार्यक्रम
नागौर. घुटना प्रत्यारोपण एवं ह्रदय स्टंट से लाभान्वित हो चुके रोगियों से गुरुवार को प्रधानमंत्री की सीधी बातचीत का प्रसारण जिले के अधिकतर सामुदायिक एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में लोग नहीं देख सके। जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी नवीन जैन ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से इस कार्यक्रम को दिखाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। यही कारण रहा कि जिले परबतसर, मकराना, रियाबड़ी, जायल, कुचामन,गोटन, मेड़ता आदि क्षेत्रों के राजकीय चिकित्सालयों में इस कार्यक्रम को दिखाए जाने की व्यवस्था नहीं किए जाने से काफी लोग इस कार्यक्रम को देखने से वंचित रह गए। अधिकारियों ने कार्यक्रम को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों बड़ी संख्या में दर्शकों को दूरदर्शन के माध्यम से वीसी संवाद का सीधा प्रसारण दिखाए जाने का दावा किया है। जबकि पड़ताल के दौरान हकीकत कुछ और ही निकली। शहर के पुराना हॉस्पिटल सहित जिले के विभिन्न ग्रामीणांचलों में स्थापित चिकित्सालयों में चिकित्साकर्मियों तक को नहीं पता था कि इस तरह का कोई कार्यक्रम भी दिखाया जाना था। इस संबंध में जिले सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप से बातचीत हुई तो उनका कहना था कि प्रधानमंत्री की रोगियों से सीधी बातचीत का कार्यक्रम दिखाए जाने की हरसंभव व्यवस्था की गई थी। फिर भी कुछ जगहों पर व्यवस्था नहीं की जा सकी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो