scriptडाक विभाग की इस प्रतियोगिता में जीते तो मिलेंगे 25 हजार | Postal Department Will give 25 thousand to Competition winners | Patrika News
नागौर

डाक विभाग की इस प्रतियोगिता में जीते तो मिलेंगे 25 हजार

Rajasthan Postal Department News : डाक विभाग की ओर से 2018-19 में आयोजित राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता ढाई आखर अभियान में लाडनूं की बेटी अपूर्वा घोड़ावत ने अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में राजस्थान परिमंडल स्तर पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अंतर्देशीय पत्र श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

नागौरOct 16, 2019 / 06:45 pm

Dharmendra gaur

Postal Department Will give 25 thousand to Competition winners

डाक विभाग की इस प्रतियोगिता में जीते तो मिलेंगे 25 हजार

राजस्थान परिमंडल में प्रथम आने पर डाक विभाग ने किया लाडनूं की बेटी अपूर्वा घोड़ावत का सम्माननागौर. डाक विभाग की ओर से 2018-19 में आयोजित राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता ढाई आखर अभियान में लाडनूं की बेटी अपूर्वा घोड़ावत ने अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में राजस्थान परिमंडल स्तर पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अंतर्देशीय पत्र श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी लाडनूं के कालीजी चौक निवासी अपूर्वा घोड़ावत पुत्री धनपत सिंह घोड़ावत को मंगलवार को लाडनूं उप डाकघर में डाक अधीक्षक एसएस शेखावत ने 25 हजार रुपए का चैक, प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित कर प्रतिभागी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लाडनूं उप डाकघर के उप डाकपाल गिरधारीलाल रोहलन उपस्थित थे। Nagaur latest hindi news ढाई आखर अभियान में प्रविष्टियां मांगी शेखावत ने बताया कि वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता ढाई आखर अभियान के विषय च्प्रिय बापू, आम अमर हैंज् पर प्रविष्टियां 30 नवम्बर तक भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 25 हजार, द्वितीय को 10 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। 18 वर्ष तक व 18 वर्ष से अधिक की दो अलग-अलग आयु वर्ग श्रेेणी में अंतर्देशीय पत्र कार्ड श्रेणी में 500 शब्द व लिफाफा श्रेणी में 1 हजार शब्द रहेंगे। पत्र अंग्रेजी, हिन्दी या स्थानीय भाषा में लिखा जा सकता है। प्रविष्टियां सहायक निदेशक (पीएंडआर) कार्यालय पोस्ट मास्टर जनरल राजस्थान परिमंडल सरदार पटेल मार्ग सी स्कीम जयपुर को भिजवाई जा सकती है। Nagaur News in hindi
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो