scriptसमर्थन मूल्य केंद्र पर क्वॉलिटी इंस्पेक्टर ने जांचा मूंग | Quality inspector checked Moon In Merta city | Patrika News
नागौर

समर्थन मूल्य केंद्र पर क्वॉलिटी इंस्पेक्टर ने जांचा मूंग

मूंग में अधिक डस्ट न रहे, इसके दिए निर्देश

नागौरJan 13, 2018 / 07:11 pm

Sandeep Pandey

Merta city News

Quality inspector checked Moon In Merta city

मेड़ता सिटी. शहर के फल-सब्जी मंडी में स्थापित सरकारी समर्थन मूल्य केंद्र पर शनिवार को स्टार एग्री के क्वालिटी इंस्पेक्टर मूंग की जांच करने पहुंचे। उन्होंने केंद्र के सर्वेयरों को मूंग में डस्ट की मात्रा अधिक न रहे इसके दिशा-निर्देश दिए। नेफेड की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे मूंग की गुणवत्ता जांच के लिए स्टार एग्री की ओर से मूंग की क्वालिटी जांच करवाई जा रही है। इसके तहत मेड़ता कृषक क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से फल-सब्जी मण्डी में सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे मूंग की क्वालिटी इंस्पेक्टर राजूराम चौधरी, छोगाराम मुंदियाड़, सोहनलाल चौधरी ने जांच की। इस दौरान उन्होंने केंद्र के सर्वेयरों से कहा कि मूंग में डस्ट की मात्रा अधिक न रहे, इसलिए मूंग की छनाई का कार्य करते समय सावधानी बरती जाए, ताकि मानदंडों के अनुसार ही मूंग की तुलाई हो सके।
दिसंबर की तुलाई पूरी, अब तक 3 लाख 35 कट्टे मूंग की खरीद

फल-सब्जी मंडी में चल रहे सरकारी समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर दिसंबर तक के टोकनधारी किसानों के मूंग की खरीद का कार्य शनिवार तक पूरा हो गया है। अब जनवरी महीने के टोकनधारी किसानों के मूंग की खरीद का कार्य होगा। समिति के मुख्य लेखाकार नाथूराम चौधरी ने बताया कि अगर 1 नवंबर 2017 से 10 जनवरी 18 तक किसी टोकनधारी किसान का मूंग तुलाई से वंचित रह गया है तो 15 जनवरी को मूंग तुलाई के लिए लेकर पहुंच सकते हैं। केंद्र पर मेड़ता कृषक क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से अब तक 1 लाख 65 हजार 279 क्विंटल मूंग यानि 3 लाख 35 हजार कट्टे मूंग की खरीद का कार्य पूरा किया जा चुका है।

मेड़ता सिटी मण्डी
ग्वार 3550 से 4065, रायड़ा 3400 से 3550, तारामीरा 4300 से 4370, मंूग 4300 से 5000, मोठ 2500 से 3200, चंवला 4300 से 4800, चना 3500 से 3900, असालिया 4500 से 4200, ईसबगोल 8000 से 9200, सिंधीसुआ 5500 से 5700, जीरा 18200 से 15800, सौंफ 5000 से 5600, मैथी 2500 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल रहे। तेल प्रतिटीन: सांवरिया मूंगफली 1500, चेतक 1450, श्याम एगमार्ग मूंगफली 1551, मीरा एगमार्ग मूंगफली 1560, महालक्ष्मी 1550, पॉवरमैन 1511, सुपर पोस्टमैन 1511, भारतमाता मूंगफली 1550, श्याम रिफाइण्ड 1400, भारत माता तिल्ली 3000, ए-1 मूंगफली 1550, फोरच्यून मूंगफली 1551, फोरच्यून सोया 1325, आधार सन फ्लोर 1250 रुपए रहे। घी देशी (15 किलो): सरस 6700, कृष्णा 5600, मधुसूदन 5625, पालीवाल 5175, धोलपुर फ्रेश 5400।

Home / Nagaur / समर्थन मूल्य केंद्र पर क्वॉलिटी इंस्पेक्टर ने जांचा मूंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो