scriptरेलवे स्टेशन के पास क्वॉरंटीन सेंटर, संक्रमण का अंदेशा जताया | Quarantine center near railway station, doubt of infection | Patrika News
नागौर

रेलवे स्टेशन के पास क्वॉरंटीन सेंटर, संक्रमण का अंदेशा जताया

सेंटर को अन्यत्र स्थानांतरित करवाने की मांग, जिला कलक्टर से मिले दुकानदार

नागौरJun 04, 2020 / 07:26 pm

Jitesh kumar Rawal

रेलवे स्टेशन के पास क्वॉरंटीन सेंटर, संक्रमण का अंदेशा जताया

नागौर. जिला कलक्टर को ज्ञापन देने आए रेलवे स्टेशन मार्केट के दुकानदार

नागौर. रेलवे स्टेशन मार्केट एसोसिएशन की ओर से पित्ती धर्मशाला में संचालित किए जा रहे क्वॉरंटीन सेंटर को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। इस सम्बंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
इसमें बताया कि धर्मशाला में संचालित क्वॉरंटीन सेंटर में एक दिन पहले ही उन्नीस लोगों को क्वॉरंटीन किया है, जिनमें से दो व्यक्ति बीमार बताए जा रहे हैं। इस सेंटर के आसपास कई दुकानें हैं तथा बीमार व्यक्तियों के कारण दुकानदार व ग्राहक भी संक्रमित हो सकते हैं। इससे शहर में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा जताया गया है। धर्मशाला में संचालित सेंटर को हटाने एवं क्वॉरंटीन किए लोगों को अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग की है। इस दौरान मदन सैनी, राजू भाटी, सिद्धार्थ, देवकिशन, विशाल लडढा, दौलत भाटी, निर्मल सैन, विनोद समेत कई लोग मौजूद रहे।
किसानों की समस्याओं पर की चर्चा
नागौर. भारतीय किसान संघ की मासिक ऑनलाइन बैठक जिलाध्यक्ष जसाराम चौधरी व प्रांतीय संगठन मंत्री हेमराज के सान्निध्य में हुई।
कार्यकर्ताओं ने बैठक में विचार रखे तथा संगठन की रीति-नीति एवं किसानों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। प्रांत संगठन मंत्री ने संगठन की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। प्रत्येक तहसील स्तर पर 5 जून तक किसानों की विभिन्न समस्याओं के लिए ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला मंत्री जयराम ओगरा, संभाग प्रभारी रामनिवास राव, राकेश चौधरी, बाबूलाल धूंधवाल, रामनिवास फिड़ौदा, ओमप्रकाश, रामनिवास नेतरा, भंवरलाल लटियाल, राजूराम भांबू, हरेंद्र, सहदेव, इंद्र चन्द्र मोटिया, हुकमाराम सारण आदि ने भाग लिया।


Home / Nagaur / रेलवे स्टेशन के पास क्वॉरंटीन सेंटर, संक्रमण का अंदेशा जताया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो