scriptपश्चिम बंगाल में लॉक डाउन से रेल सेवाएं रद्द | Rail services canceled due to lock down in West Bengal | Patrika News
नागौर

पश्चिम बंगाल में लॉक डाउन से रेल सेवाएं रद्द

सीधा प्रभाव राजस्थान से गुजर रही रेल सेवाओं पर

नागौरAug 12, 2020 / 10:14 pm

Jitesh kumar Rawal

पश्चिम बंगाल में लॉक डाउन से रेल सेवाएं रद्द

पश्चिम बंगाल में लॉक डाउन से रेल सेवाएं रद्द

नागौर. पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसका सीधा प्रभाव राजस्थान से गुजर रही रेल सेवाओं पर पड़ेगा। अप-डाउन में चार सेवाओं को रदद किया गया है।
जयपुर उत्तर-पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि 20 व 21 अगस्त एवं 27, 28 व 31 अगस्त को सम्पूर्ण पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन रहेगा। इस कारण किसी प्रकार का यातायात उपलब्ध नहीं होने की वजह से रेलवे की ओर से हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा व बीकानेर/मेडता रोड-हावड़ा-मेडता रोड/बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 02308 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल 18, 19, 25, 26 व 29 को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02307, हावड़ा-जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 20, 21, 27, 28 व 31, गाड़ी संख्या 03112, बीकानेर-मेडता रोड स्पेशल 18, 19, 25, 26 व 29 एवं गाड़ी संख्या 03111, मेडता रोड-बीकानेर स्पेशल 22, 23, 29, 30 अगस्त व 02 सितम्बर को रद्द रहेगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर की चर्चा
नागौर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बुधवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर चर्चा की गई।
इसमें जिला संगठन मंत्री धनंजय सारस्वत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिस समग्रता व विशेषता की आवश्यकता थी राष्ट्र ने उस पर कदम बढ़ा दिए हैं। इसके प्रभावी क्रियान्वयन एवं जल्द से जल्द धरातल पर लाने की आवश्यकता है। इससे इसका लाभ शैक्षिक समुदाय को मिल सकेगा। शिक्षाविदों, जनसमुदाय, केंद्र व राज्य सरकार को परस्पर मिलकर प्रभावी प्रयास करना चाहिए। बैठक का नेतृत्व सोशल मीडिया जिला संयोजक इंद्रजीत चोटिया ने किया। इस दौरान नवीन कार्यकारिणी पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला संयोजक धर्मेंद्र इनाणिया, गणेश जाखड़, कमल बेड़ा, शेखर भाकल, धर्मेंद्र पवार, छात्र संघ संयुक्त सचिव अनिल गहलोत, दुर्गेश श्रीमाली, प्रहलाद इनाणिया, राजेश इनाणिया आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो