scriptRain broke record of 100 years in Rajasthan, Heavy rain in Rajasthan, Weather News | राजस्थान में बारिश ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, साल 1917 के बाद अब झमाझम बरसे मेघ | Patrika News

राजस्थान में बारिश ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, साल 1917 के बाद अब झमाझम बरसे मेघ

locationनागौरPublished: Jun 01, 2023 10:54:54 am

Submitted by:

Kirti Verma

Heavy Rain In Rajasthan: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के बार-बार सक्रिय होने से पिछले दो-तीन महीने में हुई बारिश ने एक ओर जहां गर्मी के तेवर ठंडे किए, वहीं गर्मी के दिनों में नाडी-तालाबों में पानी भरने का काम भी किया है।

heavy rain
Heavy Rain In Rajasthan: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के बार-बार सक्रिय होने से पिछले दो-तीन महीने में हुई बारिश ने एक ओर जहां गर्मी के तेवर ठंडे किए, वहीं गर्मी के दिनों में नाडी-तालाबों में पानी भरने का काम भी किया है। इस बार मई माह में हुई 62.4 एमएम औसत बारिश ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार इससे पहले वर्ष 1917 में 71.9 एमएम औसत बारिश प्रदेश में हुई थी। सामान्य तौर पर मई माह में 13.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.