scriptअधिवक्ता बोले: हम बनेंगे राजनीति में बदलाव के नायक | Rajasthan Patrika Change Maker Campaign In Nagaur | Patrika News
नागौर

अधिवक्ता बोले: हम बनेंगे राजनीति में बदलाव के नायक

राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स महा अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं की संगोष्ठी आयोजित

नागौरMay 18, 2018 / 12:40 pm

shyam choudhary

nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. राजस्थान पत्रिका की ओर से स्वच्छ राजनीति के लिए चलाए जा रहे महाअभियान ‘चेंजमेकर्स- बदलाव के नायक’ के तहत गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में अधिवक्ताओं की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे देश के लोकतंत्र को मजबूर एवं राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए चेंजमेकर्स बनकर बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पंगू हो चुके सिस्टम को सुधारने के लिए हमें आगे आना होगा और सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करें, न कि गलत को प्रोत्साहन दें। इसके लिए लोगों में जागृति लानी होगी, ताकि वे गलत का विरोध कर सकें। अधिवक्ताओं ने कहा कि देश का अहित करने वाले राजनेताओं का खुला विरोध करना होगा, यदि हम यह सोचकर चुप हो गए कि वे हमसे नाराज हो जाएंगे, तो देश का भला नहीं होने वाला है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में तीस से अधिक अधिवक्ताओं ने भाग लेकर महाअभियान पर अपने विचार रखे। उन्होंने संकल्प लिया कि पत्रिका के इस महाअभियान में चेंजमेकर की भूमिका निभाते हुए राजनीति को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिवक्ताओं ने पत्रिका अभियान का एप डाउनलोड कर चेंजमेकर व वॉलियंटर्स के रूप में आवेदन भी किया।

खुद से करनी होगी शुरुआत
वरिष्ठ अधिवक्ता भंवरलाल पोटलिया ने संगोष्ठी में कहा कि आज राजनीति गंदी हो चुकी है, जिसका शुद्धिकरण करना आवश्यक है, इसीलिए पत्रिका ने यह अभियान चलाया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए असक्षम, आपराधिक प्रवृत्ति, भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को वोट देना बंद करें। वरिष्ठ अधिवक्ता गंगासिंह राठौड़ ने कहा कि बदलाव तो होना चाहिए, लेकिन बदलाव सकारात्मक एवं प्रोग्रेसिव होना चाहिए, न कि नकारात्मक। सब चाहते हैं कि व्यवस्था सुधरनी चाहिए, लेकिन खुद नहीं सुधरना चाहते। उन्होंने कहा कि बदलाव लाना है तो खुद से शुरुआत करनी होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुनदास वैष्णव ने पत्रिका की निष्पक्षता का उदाहरण देते हुए कहा कि आज ज्यादातर मीडिया संस्थान राजेनताओं एवं उद्योगपतियों के इशारे पर संचालित हो रहे हैं, यदि मीडिया निष्पक्ष हो जाए तो काफी हद तक बदलाव हो जाएगा। उन्होंने राजनीति में बदलाव के लिए हमें सच्चे मन से जुटना पड़ेगा। अधिवक्ता रामकिशोर मुण्डेल ने कहा कि युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा और उनका मार्गदर्शन अनुभवी एवं वरिष्ठ लोगों को करना होगा, तब जाकर भ्रष्टाचारियों एवं अपराधियों का राजनीति से सफाया हो सकेगा। इससे पहले एडवोकेट गोविन्द कड़वा ने संगोष्ठी की शुरुआत करते हुए पत्रिका के अभियान की जानकारी दी।

जातिवाद व बाहुबल को नकारना होगा
अधिवक्ता घनश्याम फिड़ौदा ने कहा कि राजनीति को स्वच्छ व पारदर्शी बनाने के लिए कुछ मुद्दे हैं, जिनको ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा कि जातिवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार एवं धन बल व बाहुबल के आधार पर चुनाव लडऩे वाले लोगों को नकारना होगा। हो सकता है इस बदलाव में हमें कुछ समय लगे, लेकिन शुरुआत करने से ही बदलाव आएगा। चाणक्य ने चंद्रगुप्त को राजा बनाने के लिए अपनी जिंदगी के 30 साल लगा दिए, लेकिन बदलाव किया। अधिवक्ता गोविन्द प्रकाश सोनी ने कहा कि बदलाव की शुरुआत खुद से करनी होगी। इसके लिए हमें प्रण लेना होगा। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक दल बुराइयों के दलदल में फंस चुके हैं, इसलिए बदलाव करना बड़ा मुश्किल है, इसके लिए हमें कठिन मेहनत करनी होगी।

हमें शिकंजा कसना होगा
एडवोकेट भंवरलाल खुडख़ुडिय़ा ने कहा कि चेंजमेकर्स महाअभियान की बात हर व्यक्ति तक पहुंचानी होगी, तब जाकर यह अभियान सफल होगा। हमें ऐसे लोगों का चयन करना होगा, जो साफ छवि के हों। धन बल व गुंडागर्दी करने वालों को राजनीति से बाहर करना होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति को गंदा करने में हमारी भी भूमिका रही है। अधिवक्ता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि बदलाव लाने में भले ही समय लगे, लेकिन पत्रिका ने शुरुआत तो की है। उन्होंने कहा कि वकील समुदाय इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, जो लोग चाहे वे अधिकारी हो या फिर राजनेता, गलत करते हैं, उन पर शिकंजा कसने का काम वकील कर सकता है, क्योंकि उसे विधि का ज्ञान है और न्यायालय में कानून से लडऩे की ताकत है। अधिवक्ता गंभीरसिंह राठौड़, कालूराम सांखला व अनिल गौड़ ने भी विचार व्यक्त करते हुए पत्रिका अभियान की सराहना की।

Home / Nagaur / अधिवक्ता बोले: हम बनेंगे राजनीति में बदलाव के नायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो