scriptराजफेड से नहीं संभल रही समर्थन मूल्य खरीद की व्यवस्था | Rajfeed not being able to support price purchase arrangements | Patrika News
नागौर

राजफेड से नहीं संभल रही समर्थन मूल्य खरीद की व्यवस्था

नागौर में बारदाना के अभाव में खरीद स्थगित, को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के महाप्रबन्धक ने राजफैड को भेजा पत्र, जताई असमर्थता, खरीद शुरू होने पर 24 घं

नागौरDec 02, 2017 / 10:01 pm

Sharad Shukla

Nagaur patrika

rajfeed-not-being-able-to-support-price-purchase-arrangements

नागौर. कृषि उपजमंडी स्थित क्रय केन्द्र पांच दिसंबर तक समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद नहीं होगी। बारदाना के अभाव में समिति के महाप्रबन्धक ने राजफैड को पत्र भेजकर बताया कि बारदाना के अभाव में एक भी कट्टा मूंग की खरीद संभव नहीं है। बारदाना उपलब्ध होने पर फिर से खरीद शुरू की जाएगी। को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के खरीद केन्द्र पर गुरुवार को बारदाना के अभाव में खरीद स्थगित करने पर विवाद हो गया था। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ।
किसानों की नाराजगी को देखते हुए फिलहाल मूंग की खरीदार स्थगित की गई है। दो दिसंबर तक पहले ही खरीद के लिए मना कर दिया था, अब इस अवधि को पांच दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। समिति के महाप्रबन्धक बाबूलाल भाकल, खरीद केन्द्र प्रभारी रामनिवास सिंवर सहित अन्य कर्मियों की शुक्रवार को करीब दो घंटे तक चली बैठक में खरीद के दौरान किसानों के असंतोष, काश्तकारों की समस्या एवं बारदाने की अनुपलब्धता सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके पश्चात राजफैड के महाप्रबन्धक को भेजे गए पत्र में समस्या समाधान करने का आग्रह किया गया। कर्मचारियों का कहना था कि बारदाना खत्म होने पर बता दिया जाता है कि बारदाना लेकर ट्रक आ रहा है, लेकिन कोई अता-पता नहीं चलता है। यहां केन्द्र पर किसानों को जवाब देना पड़ता है। इसलिए बारदाना लेकर आने वाले ट्रक चालकों के मोबाइल नंबर नाम सहित समिति को उपलब्ध कराया जाए, ताकि समिति किसानों को सही वस्तुस्थिति बता सके। समिति का कहना है कि पांच दिसंबर के बाद बारदाना की उपलब्धता होने की स्थिति में काश्तकारों को एक दिन पूर्व अधिकृत जानकारी दी जाएगी
इनका कहना है
बारदाना के अभाव में पांच दिसंबर तक समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद नहीं की जा सकेगी। इससे जयपुर स्थित राजफैड के महाप्रबन्धक को अवगत करा दिया है।
बाबूलाल भाकल, महाप्रबन्धक, को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी नागौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो