scriptरिकॉर्ड तोड़ रहा तापमान, गर्मी का कहर जारी | Record breaking temperature, heat wave continues | Patrika News
नागौर

रिकॉर्ड तोड़ रहा तापमान, गर्मी का कहर जारी

जनजीवन बेहाल

नागौरJun 09, 2019 / 06:35 pm

Anuj Chhangani

Chousla News

Chousla News

चौसला. क्षेत्र में गर्मी के कहर से अब जनजीवन बेहाल होने के साथ लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। पंखे, कूलर नकारा होने के बाद कई लोग एसी खरीद रहे है। गर्मी की प्रचंडता अब सब्जी विक्रेताओं पर भी भारी पड़ रही है। दुकानों व ठेलों पर पड़ी सब्जियां झुलसने लगी है। दिन में बाजारों के सूने रहने से ग्राहकी नहीं हो रही है, दुकानदार भी अब सुबह-शाम को ही ग्राहक ों का इंतजार करते है बीते एक सप्ताह से चौसला क्षेत्र में तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सुबह आठ बजे बाद से ही गर्मी का कहर शुरू हो जाता है, जो दिन चढऩे के साथ ही बढ़ता जाता है। रात में भी गर्म हवा चलने से राहत नहीं मिल पा रही है। तापमान बढऩे के साथ इन दिनों विद्युत ट्रिपिंग, जम्फर जलने व फाल्ट की समस्याएं आम हो गई है। इससे कस्बे सहित आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती के हालात बने हुए है। विद्युत आपूर्ति बार-बार गुल होने के दौरान उमस से लोग बेहाल हो जाते है। भीषण गर्मी से अब फल-सब्जियां भी झुलसने लगी है। चौसला बस स्टैण्ड व लूणवां सब्जी मंढ़ी के विक्रेताओं का कहना है कि बैगन, भिण्डी, टमाटर, हरी मिर्च, धनियां, पौदिना, ककड़ी भीषण गर्मी व गर्म लू के कारण मुरझाने से ग्राहक कन्नी काट रहे है। फलों का भी बुरा हाल है। सब्जी व्यापारियों के अनुसार अब सब्जियों की आवक में काफी कमी आ गई गई है ऐसे में चौमू या जयपुर स्थित मुआना मंडी से थोक भाव में सब्जियां आ रही है, लेकिन इनके भाव अब आम उपभोक्ताओं की पहुंच से बाहर होने लगे हैं।

Home / Nagaur / रिकॉर्ड तोड़ रहा तापमान, गर्मी का कहर जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो