scriptवृक्षों की अंधाधुंध कटाई से बढ़ रहा प्रदूषण, अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाएं | Resolve to protect the environment, prepare many tree in your life | Patrika News
नागौर

वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से बढ़ रहा प्रदूषण, अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाएं

फिड़ौद गांव में पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प, किया पौधरोपण

नागौरJul 03, 2020 / 10:30 pm

Jitesh kumar Rawal

वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से  बढ़ रहा प्रदूषण, अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाएं

नागौर. फिड़ौद गांव में पौधरोपण करते ग्रामीण।

नागौर. फिड़ौद गांव में पेड़ लगाओ, जीवन बचाओं अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। शुक्रवार को श्मशान भूमि में पौधे लगाए तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। पर्यावरण जागरूकता अभियान को ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
छात्र नेता अनिल भाकल ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से प्रदूषण बढ़ रहा है। इससे लोगों को शुद्ध हवा नहीं मिल रही, जो चिंताजनक स्थिति है। ऑक्सीजन के अभाव में लोग असमय ही काल के गाल में समा जाएंगे। इसलिए अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। ग्रामीणों ने हरियाली है जहां, खुशहाली है वहां और मुझे मत काटो, मैं पेड़ हूं जैसे नारे लगाते हुए जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रामचंद्र सिरोही, जय बजरंग बली गोशाला अध्यक्ष मदनराम जांगीड़, राम कैलाश सिरोही, गणपतराम, घंमडाराम, राजू पटटीदार, भारमल, राजू, सहदेव, अर्जुन, प्रतापराम, पन्नालाल, रामरतन, सत्यपाल, रामप्रसाद, नवरत्न, मणिराम, सुरेश, दिनेश बिडियासर, महेन्द्र, घनश्याम, कालू, रिछपाल, सुरेन्द्र सैन, नरेश आदि उपस्थित थे।

कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
नागौर. कोरोना महामारी के दौरान जरूरत मंदों तक सहायता पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान किया गया।
जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री के पैकेट पहुंचाने वाले खिदमते खल्क युवा विकास समिति का डीडवाना के समाज सेवी हाकम अली देशवाली की ओर से सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष मोहम्मद इलियास गोरी ने बताया के सभी सदस्यों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समिति संस्थापक बिलाल रंगरेज, संरक्षक मौलाना सद्दाम अल्वी, सचिव नदीम गोरी, सह सचिव आसिफ हुसैन, शाकीर हुसैन, शेर मोहम्मद नागौरी, नईम नागौरी आदि मौजूद रहे।

Home / Nagaur / वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से बढ़ रहा प्रदूषण, अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो