scriptनागौर जिले में भदौरा गांव के एक ही परिवार से पांचवें मजिस्ट्रेट बने सांदू | RJS Result : Kishan sandu, Tamnna Kaushik and garime selected in RJS | Patrika News

नागौर जिले में भदौरा गांव के एक ही परिवार से पांचवें मजिस्ट्रेट बने सांदू

locationनागौरPublished: Nov 20, 2019 08:23:30 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

नागौर की तमन्ना कौशिक , गरिमा चौधरी व किशन सांदू का आरजेएस में चयन

नागौर की तमन्ना कौशिक ,  गरिमा चौधरी व किशन सांदू का आरजेएस में चयन

RJS Result : Kishan sandu, Tamnna Kaushik and garime selected in RJS

नागौर जिले में भदौरा गांव के एक ही परिवार से पांचवें मजिस्ट्रेट बने सांदू, नागौर की तमन्ना कौशिक व गरिमा चौधरी का आरजेएस में चयन

नागौर. मूण्डवा तहसील के भदोरा गांव निवासी किशन सांदू पुत्र नरेन्द्र सिंह सांदू का आरजेएस में चयन हुआ है। सांदू ने बताया कि यह उनका पहला प्रयास था और उनको 151वीं रैंक मिली है। सफलता का श्रेय दादा चावण्ड दान (एपीपी रहे हैं), दादी, माता-पिता के साथ चौमूं में पद स्थापित चाचा एडीजे सुरेन्द्र सिंह सांदू को देते हैं। उन्होंने बताया कि 2018 में जयपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद पहला प्रयास था। साल भर रोजाना पांच से छह घंटे अध्ययन की मेहनत रंग लाई है। पिता जीएसटी में अधिकारी सांदू के पिता नरेन्द्र सिंह जयपुर में जीएसटी में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत है जबकि मां गृहिणी है। भदौरा हाल नागौर निवासी महावीर सिंह सांदू ने बताया कि किशन भदौरा गांव में एक ही परिवार से न्यायिक सेवा में जाने वाले पांचवें व्यक्ति है। इनके परिवार में चाचा सुरेन्द्र सिंह एडीजे, रामदेव सांदू एडीजे (विधि), सिद्धार्थ सांदू एसीजेएम, बुआ सीमा सांदू आदि न्यायिक सेवा में है।
पीडि़तों को न्याय प्राथमिकता

इसी प्रकार अजमेर डिस्कॉम के नागौर वृत कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ विधि अधिकारी तमन्ना कौशिक का राजस्थान न्यायिक सेवा में 83 वीं रैंक पर चयन हुआ है। साथी कार्मिकों ने बुधवार को मुंह मीठा करवाकर खुशी जाहिर की। मनीराम मुण्डेल ने बताया कि तमन्ना को प्रथम प्रयास में ही सफलता मिली है। इसी प्रकार गरिमा चौधरी पुत्री कैलाश फिड़ौदा का 80 वीं रैंक पर आरजेएस में चयन हुआ है। उन्होंने सफलता का श्रेय नाना स्वर्गीय पुरखाराम मिर्धा, दादा स्वर्गीय किशनाराम, माता-पिता तथा पति हरेन्द्र चौधरी व अन्य परिजनों को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पीडि़त वर्ग,मुख्यत महिलाओं को त्वरित न्याय दिलवाना रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो