scriptVideo : पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण : मेड़ता, रियांबड़ी, डेगाना तथा भैरूंदा में 63.13 प्रतिशत मतदान | Second phase of Panchayat elections in Nagaur: 63.13 percent voting | Patrika News
नागौर

Video : पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण : मेड़ता, रियांबड़ी, डेगाना तथा भैरूंदा में 63.13 प्रतिशत मतदान

पंचायतीराज चुनाव 2020 में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, जिले की मेड़ता, रियांबड़ी, डेगाना तथा भैरूंदा पंचायत समिति क्षेत्र में हुआ मतदान

नागौरNov 27, 2020 / 08:55 pm

shyam choudhary

Second phase of Panchayat elections in Nagaur: 63.13 percent voting

Second phase of Panchayat elections in Nagaur: 63.13 percent voting

नागौर. जिले में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मेड़ता, डेगाना, रियां बड़ी व भैरूंदा पंचायत समिति में जिला परिषद के 12 वार्डों व पंचायत समिति के 94 वार्डों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। शुक्रवार को हुए द्वितीय चरण के चुनाव में मतदाताओं ने प्रथम चरण की तुलना में थोड़ा उत्साह दिखाया। प्रथम चरण में जहां 61.55 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं द्वितीय चरण में 63.13 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिए। चारों पंचायत समितियों में कुल 4 लाख 92 हजार 649 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 3 लाख 10 हजार 998 ने वोट के अधिकार का उपयोग किया।
नागौर जिले में द्वितीय चरण में मेड़ता, रियांबड़ी, भैरूंदा तथा डेगाना पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मतदान प्रक्रिया में पूरे दिन निर्वाचन मशीनरी सक्रिय नजर आई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ सहित संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखी। मतदान के दौरान कोरोना महामारी की रोकथाम व बचाव को लेकर निर्धारित गाइडलाइन की पालना की गई।
मतदान बूथों का निरीक्षण किया, मतदाताओं को मास्क पहनाए, वितरित किए
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सोनी व एसपी धनखड़ ने शुक्रवार को द्वितीय चरण में हुए मतदान के दौरान कई मतदान बूथों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सांजू में पांच, डेगाना में पांच, पुन्दलोता में चार,, भैरूंदा में छह, डोडियाना में छह, लांपोलाई में पांच, डांगावास में आठ, सोगावास में छह, रेण में दस तथा बुटाटी क्षेत्र के छह मतदान बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सोनी ने मतदान दलों का मार्गदर्शन भी किया तो यहां वोट देने आए ग्रामीणों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हर समय मास्क रखने तथा दो गज की दूरी रखने की सीख भी दी। एसपी ने मतदान के लिए आई महिलाओं से अपने स्वास्थ्य व परिवार के स्वास्थ्य के लिए बाहर निकलने पर हमेशा ही मास्क का प्रयोग करने का आग्रह किया तथा महिला मतदाताओं के साथ आए हुए बालकों को भी मास्क लगाने को जरूरी बताया। उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं व बच्चों को मास्क पहनाए और वितरित किए।

Home / Nagaur / Video : पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण : मेड़ता, रियांबड़ी, डेगाना तथा भैरूंदा में 63.13 प्रतिशत मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो