scriptजाग्रति होने पर ही सामजिक विकास हो सकता है | Social development can happen only after awakening | Patrika News
नागौर

जाग्रति होने पर ही सामजिक विकास हो सकता है

Nagaur. परिषद की झाड़ीसरा खंड इकाई का गठन

नागौरSep 13, 2021 / 10:17 pm

Sharad Shukla

Social development can happen only after awakening

Nagaur. Department Minister Pukhraj Sankhla while addressing the VHP meeting in Jharsara

नागौर. विश्व हिंदू परिषद की सोमवार को झाड़ीसरा ग्राम में हुई बैठक में झाड़ीसरा खंड की नई समिति का गठन किया गया। बैठक में विभाग मंत्री पुखराज सांखला ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद संगठन देश में संपूर्ण हिंदू समाज को जागृत करने का सार्थक प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की 80 प्रतिशत आबादी गांवों में निवास करती है। जाग्रति होने पर ही सामाजिक विकास हो सकता है। इसलिए परिषद का यह अभियान है कि प्रत्येक ग्राम स्तर तक समितियां बनाकर ग्राम के विकास एवं संपूर्ण हिंदू समाज को जागृत किया जाए। ताकि देशभर में होने वाले अनेक प्रकार की गतिविधियों की जानकारी भी ग्रामीण क्षेत्र के हिंदू समाज तक पहुंचे। उन्होंने बैठक में विश्व हिंदू परिषद संगठन की कार्यप्रणाली एवं रीति नीति से ग्राम वासियों को अवगत करवाया। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव ने विश्व हिंदू परिषद की ओर से देशभर में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। मनोज भादू ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इस दौरान झाड़ीसरा खंड की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस मौके पर नत्थूराम सिंवर, जैनाराम पूनिया, भंवर लाल पारीक, राजेंद्र पारीक, मोहित तंवर, पुखराज, रामनिवास सारण आदि मौजूद थे।

Home / Nagaur / जाग्रति होने पर ही सामजिक विकास हो सकता है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो