scriptकहीं बिजली बंद से बढ़ेगी समस्या तो कहीं होगे चिकित्सा शिविर, जानिए आज क्या खास है नागौर जिले में | Somewhere the problem will be increased from the electricity band if t | Patrika News
नागौर

कहीं बिजली बंद से बढ़ेगी समस्या तो कहीं होगे चिकित्सा शिविर, जानिए आज क्या खास है नागौर जिले में

कहीं बिजली बंद से बढ़ेगी समस्या तो कहीं होगे चिकित्सा शिविर, जानिए आज क्या खास है नागौर जिले में

नागौरJan 06, 2018 / 11:45 pm

Dharmendra gaur

Nagaur

Nagaur Today Program News

बिजली बंद रहेगी
नागौर. आवश्यक रखरखाव के कारण 11 केवी फीडर कृषि मंडी, आकाशवाणी, डूकोसी की बिजली सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बन्द रहेगी, जिससे संजय कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, शीतला माता क्षेत्र, राजपूत कॉलोनी आदि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
रियांबडी. क्षेत्र में डिस्काम द्वारा रविवार को पांच घंटे विद्युत कटौती रहेगी। रियांबड़ी कनिष्ठ अभियंता अनवर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि पादू कलां से डोडियाना तक पीएचईडी की लाइन डालने को लेकर सुबह 10 से दोपहर 3बजे तक विद्युत कटौती रहेगी।

पुरस्कार वितरण समारोह आज
नागौर. महेश युवा संघ की ओर से शैक्षणिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को दोपहर साढ़े बारह बजे माहेश्वरी पंचायत पोल में किया जाएगा। संघ के अशोक मून्दड़ा ने बताया कि समाज में नर्सरी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे लगभग 225 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
मेघवाल समाज जागृति सम्मेलन आज
जायल. मेघवाल समाज का तहसीलस्तरीय जागृति सम्मेलन रविवार को महात्मा गांधी छात्रावास में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के रूपाराम ने बताया कि सम्मेलन में समाज की विभिन्न समस्याओं के साथ ही नशा मुक्ति, शैक्षिक उत्थान, भाईचारा, सामाजिक कुरीतियों व फिजूलखर्ची की रोकथाम, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन, प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान तहसीलस्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
प्रजापत समाज की बैठक आज
जायल. प्रजापत समाज कीबैठक रविवार सुबह 11 बजे सदर बाजार स्थित बड़ा मठ पर आयोजित की जाएगी। तहसील अध्यक्ष ओंकारमल प्रजापत ने बताया कि बैठक में 19 जनवरी को उपखण्डस्तरीय श्रीयादे जयंती समारोह को व्यापकस्तर पर मनाने के लिए चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
प्रो-कबड्डी का चौथा राउंड आज से
डीडवाना. तहसील क्षेत्र में जारी मारवाड़ प्रो-कबड्डी महासंग्राम का चौथा व अंतिम राउंड रविवार से डीडवाना के बलदेवराम मिर्धा स्टेडियम में शुरू होगा। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. सोहन चौधरी व संयोजक रामाकिशन खीचड़ ने बताया कि चौथे राउंड में ग्रामीण क्षेत्र की 30 टीमें तथा शहरी क्षेत्र के अनेक वार्डों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में चांदबासनी, खातियाबासनी, रामसाबास, लाडाबास, शेखाबासनी, पावटा, ननावटां, खिंचियाबासनी, काला की ढाणी, थाणूं, आस की ढाणी, अम्बापा, देवराठी, कणवाई, इन्द्रपुरा, सेवा, सूपका, पाण्डोराई, लूणोदा, ललासरी, दयालपुरा, मावा, गणेशपुरा, नाथूसर, चौलूखां, मल्लाबासनी, खिंचियाबासनी आदि टीमें शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि लगभग एक माह तक चली इस प्रतियोगिता का समापन 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर डीडवाना के मिर्धा स्टेडियम में होगा। इस मौके पर अन्तरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, अजय ठाकुर, भारतीय कबड्डी टीम के कोच बलवान चौधरी, शूटर दादी चन्द्रो तोमर सहित कई जने शिरकत करेंगे।
नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आज
बोरावड़. कस्बे के बालु खेड़ा में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह के संयोजक भागचंद सोनी ने बताया कि रविवार को प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि मकराना के पुलिस उपाधीक्षक पूनमसिंह विश्रोई होंगे, साथ ही समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।

बैठक आज
बोरावड़. मकराना-बोरावड़ रोड स्थित बालाजी मन्दिर में भारतीय किसान संघ ब्लॉक मकराना की एक बैठक रविवार को सुबह 11 बजे आयोजित होगी। संघ के जिला युवा प्रमुख राजूराम भांमु ने बताया कि बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री राजवीर, गजसिंह, जयराम ओगरा, ताराचन्द रांकावत, श्याम सुन्दर स्वामी भाग लेंगे।
नेत्र चिकित्सा शिविर आज
बेसरोली. ग्राम पंचायत बेसरोली के एवर ग्रीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में सात जनवरी को नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। विद्यालय के निदेशक व पंचायत समिति सदस्य श्रवण डुडी ने बताया की शिविर में डॉ. अंकित गुप्ता एवं लैसिक सर्जन व डॉ. राजेन्द्र कुकणां द्वारा चयनित मोतिया बिन्द समेत अन्य परेशानियों से ग्रसित के मरीजों का लैंस प्रत्यारोण किया जाएगा
निशुल्क चिकित्सा शिविर आज
मेड़ता सिटी. शहर के सोनी चौक स्थित चारभुजा धर्मशाला में रविवार को निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी अनुसार चारभुजा धर्मशाला में चंदा देवी, गोरधदास, पुरुषोत्तमदास सोनी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान एवं मित्तल हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर होगा। शिविर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से मरीजों की जांच कर निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां दी जाएगी।
निशुल्क आयुर्वेद शिविर आज से
रियांबड़ी. कस्बे के तारा बाजार में रविवार से तीन दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। समाज सेवी मुरारी खंडेलवाल ने बताया कि इस शिविर में नाड़ी वैद्य डॉ.वैद्य रामनिवास शर्मा, संत वैद्य जुगल किशोर सोनी, वैद्य धनराज राजपुरोहित, वैद्य कैलाश बिहारी और वैद्य गजानंद जोशी द्वारा श्वास, दमा, जुकाम, डायबिटिक, हृदय रोग, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों को निशुल्क परामर्श व उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जेके आयुर्वेद फार्मा सेंटर की अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से दर्द निवारण भी किया जाएगा। लोगों को आयुर्वेद पद्धति से उपचार करवाने के लिए प्रेरित करने को लेकर समाज सेवी मुरारी खंडेलवाल, अशोक कटौतिया, महेन्द्र माली, राजू डांगा सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं ने प्रचार प्रसार किया है।
शारदा विद्यालय में नेत्र जांच शिविर आज
बडू. कस्बे के शारदा उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजन होगा। जिसमें मोतियाबिन्द समेत अन्य समस्याओं का उपचार किया जाएगा। संस्था निदेशक महेन्द्र सिंह कुरडिय़ा ने बताया कि नि:शुल्क जांच की जाएगी। गंभीर समस्या वाले मरीजों को डेगाना स्थित बालाजी अस्पताल में मरीजों का लैन्स प्रत्यारोपण आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाएगा।
मतदाता पंजीकरण शिविर आज
बागोट. ग्राम बागोट के बस स्टैंड पर भारतीय जनता पार्टी ग्राम बागोट मंडल द्वारा नव मतदाता पंजीकरण अभियान के अंतर्गत आज ग्राम बागोट के बस स्टैंड पर कैंप लगाया जाएगा जिसमें नव मतदाताओ का पंजीकरण किया जायेगा। शिविर सुबह 11 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में जिला संयोजक दिनेश पारीक, जिला महामंत्री वीरेन्द्र सिंह मामडोली, बागोट मंडल अध्यक्ष बलवीरसिंह, उपाध्यक्ष शशिकान्त शर्मा व गणपत सिंह, सचिव सौरभ कुमावत, मंत्री महावीर सैन, महामंत्री मुकेश गुर्जऱ व लीलाधर शर्मा और कार्यकर्ता सर्वेश्वर वैष्णव, बिरमाराम मुरावतिया, गोविन्द जोशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
जागरण आज
डीडवाना. शहर के बंटकनाथ भैरव मंदिर में रविवार को पौष बड़ा व शाही जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक श्रवण कुमार सैन ने बताया कि शंकरनाथ महाराज, पीर लक्ष्मणनाथ महाराज के सानिध्य में शाम 4 बजे भगवान को पौष बड़ा का भोज लगाया जाएगा। इस दौरान शहर के अनेक भजन कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। तत्पश्चात पुजारी अटंकनाथ महाआरती कर प्रसाद वितरण करेंगे। सैन ने बताया कि रात्रि को भव्य शाही जागरण होगा, जिसमें पीर मंगलनाथ महाराज सहित अनेक संत शिरकत करेंगे। जागरण में संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
आरके प्रतिभा खोज परीक्षा आज
कुचामनसिटी. शहर के नली का बालाजी मंदिर के पास स्थित एक मैरिज गार्डन में रविवार को एसआरके प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होगी। इसमें 10वीं व 11वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसके बाद कॅरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज
डेगाना. ग्राम चुवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आमसभा व कार्यकर्ता सम्मेलन वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन महेंद्र चौधरी कुचेरा की अध्यक्षता में रविवार को प्रात: 11 बजे से होगा। राकेश महिया ने बताया कि सभा में सरकार की युवाओं और किसानों के प्रति दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।

Home / Nagaur / कहीं बिजली बंद से बढ़ेगी समस्या तो कहीं होगे चिकित्सा शिविर, जानिए आज क्या खास है नागौर जिले में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो