scriptग्रामीणों के साथ खेतों में पहुंची विधायक, फसलें देखकर कहा, मुआवजा दिलवाएंगे | Stretches in two sides during the victorious procession | Patrika News
नागौर

ग्रामीणों के साथ खेतों में पहुंची विधायक, फसलें देखकर कहा, मुआवजा दिलवाएंगे

रोल. कस्बे के थाना क्षेत्र के साडोकन में नवनिर्वाचित सरपंच प्रभु राम मेघवाल का विजय जुलूस साडोकन गांव से निकल रहा था।

नागौरJan 19, 2020 / 10:37 pm

Sandeep Pandey

घर के बाहर खड़ी ऑटो रिक्शा को पेट्रोल डाल जलाया, सीएनजी टैंक बचा गया नहीं तो हो जाता धमाका

घर के बाहर खड़ी ऑटो रिक्शा को पेट्रोल डाल जलाया, सीएनजी टैंक बचा गया नहीं तो हो जाता धमाका

रोल. कस्बे के थाना क्षेत्र के साडोकन में नवनिर्वाचित सरपंच प्रभु राम मेघवाल का विजय जुलूस साडोकन गांव से निकल रहा था। इस दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मौके पर रोल थाना अधिकारी गणेश राम मीणा व नागौर पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर मामला शांत करवाया। पुलिस के अनुसार मौके पर डीजे बंद करवा कर दोनों पक्षों को बैठाकर मामला सुलझा दिया गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जायल. ग्राम गोठ के बंजारों की ढाणी में शॉर्ट सर्किट से रविवार सुबह आग लग गई। घर की अलमारी में रखे ५ लाख रुपए, स्वर्णाभूषण आग की भेंट चढ़ गए। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश बंजारा की रहवासी ढ़ाणी में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटंे देख आसपास के ग्रामीणों ने निजी टेंकर से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन नकदी व घरेलू सामान जल गया। आग की जानकारी मिलते ही उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल, तहसीलदार रामसिंह, नवनिर्वावित सरपंच महिपाल थालौड़ सहित ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकी जायजा लिया।

ग्रामीणों ने किया आर्थिक सहयोग

आग के चलते गरीब का रहवासी मकान जलने व नकदी का नुकसान होने पर मौके पर मौजूद नव निर्वाचित सरपंच महिपाल थालोड़ ने 11 हजार रुपए, निवर्तमान सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल ने 11 हजार रुपए, सायरसिंह, हुक्माराम थालौड़, भैरसिंह, मांगीलाल कुलरिया, ओमप्रकाश नायक, शंकरसिंह, बद्रीराम ठेकेदार, रामनिवास थालौड़, छोटूराम मेघवाल, सुरजाराम कुड़ी, नत्थूदास, मनीराम चौहान, सांवलाराम नायक, भंवरलाल मेघवाल, छोटूराम नायक, रामनिवास कुड़ी, रावताराम मेघवाल, रतन मेघवाल, हुकमाराम जांगिड़, रामलाल दन्तुसलिया, गणपतसिंह चावड़ा, भंवरलाल डिडेल, चेनाराम कुचिया, धर्मवीरसिंह गहलोत, खेताराम जलवाणियां, सिताराम थालौड़, नथुराम थालौड़, अरविन्द थालौड़, देबुराम जांगिड़, रूपाराम जांगिड़, शैतानराम कंकड़ावा सहित ग्रामीणों ने मौके पर ही लगभग 70 हजार नकदी एकत्रित कर उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल के हाथों पीडि़त ओमप्रकाश बंजारा को प्रदान किए गए।

छेड़छाड़ का मामला दर्ज

रोल. कस्बे में नवनिर्वाचित सरपंच व वार्डपंचों के विजयी जुलूस निकालने के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर रोल थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गांव में एक जने ने रिपोर्ट देकर बताया कि विजयी जुलूस में राजपाल, राजूराम, सुरेन्द्र सहित कुछ युवकों ने मेरे घर में घुसकर बेटी से छेड़छाड़ कर लज्जा भंग की और बेटी की चेन तोड़कर ले गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो