scriptछात्र संघ चुनाव : आज नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर | Student Union Election candidate final list declare today | Patrika News
नागौर

छात्र संघ चुनाव : आज नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर

राजस्थान के नागौर में 27 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार में जुटे प्रत्याशी व समर्थक, जिले भर के कॉलेजों में दिन भर गहमा-गहमी, अभााविप, एनएसयूआई, एसएफआई के साथ निर्दलीय भी मैदान में …

नागौरAug 23, 2019 / 12:42 pm

Dharmendra gaur

छात्र संघ चुनाव : आज नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर

Student Union Election candidate final list declare today

Nagaur News in Hindi : छात्र संघ चुनाव : समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी , दस कॉलेजों में चार-चार पदों के लिए 92 नामांकन
नागौर. जिले भर के कॉलेजों में 27 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनावों को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्र पेश किए गए। जिला मुख्यालय के राजकीय मिर्धा कॉलेज में दस, माडी बाई महिला कॉलेज में चार, विधि कॉलेज में ग्यारह, डेगाना में सात, खींवसर कॉलेज में आठ, मेड़ता सिटी कॉलेज में छह,मंगलाना, जायल व लाडनूं कॉलेज में नौ-नौ, डीडवाना में 19 प्रत्याशियों समेत कुल 92 नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई), एसएफआई व निर्दलीय भी शामिल हैं। शाम को पांच बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई, वैध नामांकन की सूची शुक्रवार को कॉलेजों में चस्पा की जाएगी। Nagaur News


माडी बाई में निर्विरोध निर्वाचन तय
वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन शुक्रवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा। इसी दिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। उम्मीदवारों की अन्तिम सूची का प्रकाशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। मिर्धा कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष के लिए दो, महासचिव के लिए तीन व संयुक्त सचिव पद के लिए दो जबकि माडी बाई मिर्धा कॉलेज में चार पदों के लिए एक-एक नामांकन पेश किया गया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी नामांकन वैध पाए जाने की स्थिति में माडी बाई मिर्धा कॉलेज में निर्विरोध निर्वाचन तय है।

Hindi news in nagaur
डीडवाना में सर्वाधिक 19 नामांकन
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुरेश भाकर ने बताया कि मिर्धा कॉलेज में श्रवण चांगल ने अध्यक्ष, मोहनराम मेघवाल ने उपाध्यक्ष,अरविंद रेवाड़ ने महासचिव व पूर्णेश ने संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन पेश किया वहीं विधि कॉलेज में महेन्द्र इनाणियां ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरा। इसी प्रकार निर्दलीय व अभाविप के संयुक्त प्रत्याशी महेन्द्र खोजा ने अध्यक्ष, महेन्द्र विश्नोई ने उपाध्यक्ष, अशोक भाम्बू ने महासचिव व अनिल गहलोत ने संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन पेश किया। विधि कॉलेज, नागौर के प्राचार्य चतुर्गुण खलदानिया ने बताया कि कॉलेज में चार अलग-अलग पदों के लिए 11 नामांकन पेश किए गए। जिले में सर्वाधिक 19 नामांकन डीडवाना बांगड़ कॉलेज व सबसे कम चार नामांकन माडी बाई कॉलेज नागौर में हुए। Nagaur latest hindi news


समर्थकों के साथ पहुंचे कॉलेज
विधि कॉलेज में ईश्वर भाटी, महेन्द्र राजावत, महेन्द्र ईनाणिया व राजवीर ने अध्यक्ष, मनीष सोनी व कुलदीप विश्नोई ने उपाध्यक्ष, अंकित इनाणिया व वैभव सारस्वत ने महासचिव तथा घेवरराम, नरेन्द्र निर्मल व सुषमा प्रजापत ने संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन पेश किया। माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए बीए तृतीय वर्ष की गुड्डी मुंडेल, उपाध्यक्ष पद के लिए बीएससी द्वितीय वर्ष की संतोष गुर्जर, महासचिव पद के लिए बीएससी तृतीय वर्ष की नंदिनी सोनी तथा संयुक्त सचिव पद के लिए बीएससी द्वितीय वर्ष की सनम खान ने नामांकन दाखिल किए। नामांकन से पूर्व छात्र संगठनों की बैठकों का आयोजन किया गया। वहां से जुलूस के रूप में समर्थकों के साथ प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। Nagaur news in hindi


नामांकन से पहले प्रत्याशी पर हमला
जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रवण चांगल पर शुक्रवार सुबह छह बजे स्टेडियम के पास कुछ युवकों ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। पुलिस ने बताया कि चांगल अपने साथियों के साथ कैम्प की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिलों पर आए चार-पांच युवकों ने उसकी कार पर हमला कर दिया। युवकों ने गाड़ी के पीछे वाले शीशे तोड़ दिए। सूचना पर एएसआई शिवराम मीणा मौके पर पहुंचे व पूछताछ की। शीशे टूटी गाड़ी को कोतवाली पुलिस थाने ले गई। देर रात तक किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। कॉलेज में नामांकन दाखिल करने को लेकर पुलिस व कॉलेज प्रशासन भी दिन भर अलर्ट रहा। Nagaur news

Home / Nagaur / छात्र संघ चुनाव : आज नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो