scriptगगनवेदी जयकारों के साथ लाखासागर सरोवर में तैराई गई ईट | Swimming in the Lakhsagar Lake with Gaganwadi Cheers | Patrika News
नागौर

गगनवेदी जयकारों के साथ लाखासागर सरोवर में तैराई गई ईट

रामधाम परिसर में उमड़ा श्रद्धा का जनसेलाब

नागौरSep 25, 2018 / 07:31 pm

Dharmendra gaur

Ren News

Ren News

रेण. यहां लाखासागर तट स्थित रामधाम देवल में आचार्य डॉ. हरिनारायण शास्त्री के सानिध्य में पिछले दो माह से जारी चातुर्मासिक प्रवचन व सत्संग का समापन पूर्णिमा को विधिवत रूप से कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। वहीं रामधाम देवल परिसर में आयोजित मेले के दौरान बड़ी संख्या में संतजनों सहित श्रद्धालु मौजूद थे।
दरियाव ट्रस्ट के ट्रस्टी मेगाराम रामस्नेही ने बताया कि रामधाम देवल में सुबह 6 बजे दरियाव महाराज के मुख्य मंदिर में संत बस्तीराम शास्त्री सहित संतजनों द्वारा विशेष मंत्रोच्चार के साथ चरण पादुक पुजन सहित विशेष पूजा-अर्चना, आरती की गई। सुबह 7 बजे वाणीजी पाठ का वाचन किया गया। दोपहर 2 से 4 बजे तक चल रहे चातुर्मासिक प्रवचन व सत्संग का विधिवत्त रुप से समापन हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने संत बस्तीराम शास्त्री सहित संतजनों को सोल व श्रीफल भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया। वही अपराह्न 4 बजे रामधाम देवल से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ ज्यों की दरियाव ट्रस्ट के ट्रस्टी संत बस्तीराम शास्त्री व त्यागी संत रामप्रकाश महाराज ने लाल चमकीले वस्त्र में लपटी दरियाव महाराज की तपस्याकृत ईट लेकर लाखासागर सरोवर की ओर तैराने निकले तो देखते ही देखते पत्थर की ईट पानी में कागज की नाव की भांति तैराने लगी। सरोवर तट के चारों ओर खड़े श्रद्धालुओं का जलसेलाब सरोवर में तैराती ईट को एकटक निहारते रहे। वही दरियाव महाराज व आचार्य के गंगनवेदी जयघोष के साथ करीब आधे घंटे तक चमत्कारी ईट पवित्र लाखासागर सरोवर में तैराती रही। तपस्याकृत ईट के तैरने के बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र लाखासागर सरोवर का जल आर्शीवाद के रुप में ग्रहण किया। इस दौरान संत चांडी मंहत रामभरोस महाराज, डेह मंहत आन्नदीरामाचार्य, केरु संत गंगादास महाराज, संत कीमतराम महाराज, फतेहराम महाराज, संत रामरतन चाडी, भाणु महाराज, हडऩामदास महाराज जोधपुर, जयरामदास महाराज, मनोहरदास सरदार शहर, लालदास महाराज दागड़ी, गणेशराम महारजा, नोखा चांदावता, रामेश्वरदास महाराज रेण सहित लाखासागर सरोवर परिसर में जोधपुर, बीकानेर, अमरावती, महाराष्ट, जयपुर, भीलवाडा, जयपुर, कोटा, अजमेर, ब्यावर, नागौर, कुचेरा, मुंडवा, सहित दूर-दराज से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु मेले में मौजूद थे। वही मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेड़तारोड एसएचओं व रेण चौकी प्रभारी जेठाराम सांजु ने मय जाप्ता ने व्यवस्था संभाली।

Home / Nagaur / गगनवेदी जयकारों के साथ लाखासागर सरोवर में तैराई गई ईट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो