scriptदेवताओं के हाथों में शस्त्र आसुरी शक्तियों से लडऩे के लिए प्रेरित करते हैं | The weapons in the hands of the gods inspire us to fight the demonic forces | Patrika News
नागौर

देवताओं के हाथों में शस्त्र आसुरी शक्तियों से लडऩे के लिए प्रेरित करते हैं

Nagaur. हिंदू समाज के सभी देवी देवताओं के हाथों में असुरों का विनाश करने के लिए शस्त्र मौजूद है। यह विचार रामद्वारा के महंत जानकीदास महाराज ने व्यक्त किए

नागौरOct 16, 2021 / 10:00 pm

Sharad Shukla

The weapons in the hands of the gods inspire us to fight the demonic forces

Mahant Jankidas speaking at the Vijayotsav-weapon worship at Hanuman temple in Chuntisara on behalf of Durga Vahini unit of Nagaur. Vishwa Hindu Parishad

नागौर. हिंदू समाज के सभी देवी देवताओं के हाथों में असुरों का विनाश करने के लिए शस्त्र मौजूद है। यह विचार रामद्वारा के महंत जानकीदास महाराज ने व्यक्त किए। वह शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के दुर्गा वाहिनी इकाई की ओर से चूंटीसरा के हनुमान मंदिर में हुए विजयोत्सव-शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि असुरो का नाश करने के लिए देवताओं के हाथ में शस्त्र हमें भी शस्त्र रखने एवं इसका प्रयोग आसुरी शक्तियों के लिए खिलाफ करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि यह काफी विडंबनापूर्ण स्थिति है कि समाज ने इस संकेत को समझा ही नहीं, वह केवल मंदिरों एवं घरों में अर्चन कर इतिश्री कर लेता है। यह करना भी देवताओं के प्रति अपनी आस्था का अपमान करना है। महंत ने लव जिहाद पर चर्चा करते हुए कहा कि छुआछूत एवं जातिभेद से रहित होकर काम करना है। महंत ने उद्धरण देते हुए कहा कि अपने ही समाज के लोग संस्कृति पर मजाक करे, यह अच्छा नहीं है। हमें दूसरों से सबक लेना चाहिए कि वो अपने मत के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनते, और न ही बर्दाश्त करते हैं। हमें भी अब अपनी संस्कृति को केवल शब्दों से ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक रूप से पूरी सख्ती के साथ आत्मसात करना होगा। उन्होंने जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए कानून बनाना बनाने पर बल दिया। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड के उपाध्यक्ष माणकचंद गौड़ ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी आदि संगठनों की रीति नीति एवं कार्य पद्धति पर प्रकाश डाला। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया संचालन बजरंग दल के आदित्य गौड़ ने किया लालूराम ढाका ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विधिपूर्वक शस्त्र पूजन किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र चौधरी, मनीष पारीक, रामनिवास शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के खंड के उपाध्यक्ष गणेशाराम ढाका, मिश्रीलाल, रवि गौड़, हिनेश ढाका, सोमेश गौड़, सुनील ढाका, दीपक गौड़, गणपत सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह, गुलाब बाई, उर्मिला गौड़, सरला गौड़, दिशा गौड़, कुमारी सरस्वती, कुमारी पूजा, सुगा राठौड़, कमला गौड़ आदि मौजूद थीं।


Home / Nagaur / देवताओं के हाथों में शस्त्र आसुरी शक्तियों से लडऩे के लिए प्रेरित करते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो