scriptराखियां बांधी तो इनके खिल गए चेहरे | Their faces blossomed when rakhis were tied | Patrika News
नागौर

राखियां बांधी तो इनके खिल गए चेहरे

Nagaur. सेवा बस्ती में दुर्गा वाहिनी की ओर से रक्षाबंधन पर पहुंची कार्यर्ताओं ने समझाया पवित्र का महत्व

नागौरAug 22, 2021 / 09:32 pm

Sharad Shukla

Their faces blossomed when rakhis were tied

Nagaur. Workers of Durga Vahini unit tying rakhi on Rakshabandhan in Sewa Basti

नागौर. विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी इकाई की ओर से शहर की सेवा बस्तियों में पहुंची बहनों ने राखियां बांधी। दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताएं सुबह शहर के बड़ली मोहल्ला स्थित रेगर बस्ती, कालबेलिया बस्ती, महाराणा प्रताप बस्ती में पहुंची। यहां पर बच्चों एवं बड़ों को राखी बांधने के साथ ही मिठाई भी खिलाई गई। राखी बंधने के बाद बच्चों एवं बड़ों के चेहरे खिले नजर आए। इस दौरान इनको रक्षाबंधन पवित्र पर्व की महत्ता समझाई गई। इस मौके पर दुर्गा वाहिनी की प्रखंड संयोजिका रामप्यारी बंसीवाल, विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री पुखराज सांखला, जिला मंत्री मेघराज राव, सेवा भारती के कार्यकर्ता ताराचंद बंसीवाल, संस्कार केंद्र प्रमुख अमित नायक, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका माया सांखला, सह संयोजिका कविता सांखला, नागौर खंड की संयोजिका सुश्री रिया सोलंकी, सह संयोजिका सरिता राव, पूजा सैनी, प्रियांशी रांकावत, कोमल रांकावत आदि मौजूद थीं।
वन महोत्सव में संस्कारित शिक्षा की समझाई विशेषताएं
नागौर. राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोहिड़ा धुंधवालों की ढाणी रातड़ी में रविवार को वन महोत्सव में विधायक मोहनराम चौधरी सस्कारित शिक्षा की विशेषताएं समझाई। चौधरी ने कहा कि आदि काल से ही भारत में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी महत्व रहा है । बिना संस्कारों के शिक्षा निष्प्रभावी हो जाती है। इस दौरान परिसर में पीपल सहित अन्य पौधों को लगाया गया। लोगों में औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। भामाशाहों ने विद्यालय विकास के लिए सहयोग किया। विधायक चौधरी ने कहा कि शिक्षा में संस्कारों का अभाव होने से नशा की प्रवृति बढ़ी है। शिक्षा में संस्कारों के प्रभावी न होने के कारण से इसके दुष्परिणाम अब मिलने लगे हैं। ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में भामाशाहों की ओर से भौतिक संसाधनों का दान उनकी शिक्षा के प्रति जागरूकता को व्यक्त करता है । भामाशाह गोदारा परिवार की ओर से विद्यालय को टेबल कुर्सी तथा रामाकिशन सियोल वार्ड पंच द्वारा कंप्यूटर भेंट किया गया । जेठाराम धुंधवाल की ओर से 10 दरी पट्टी, बाराणी के पूर्व सरपंच आसाराम जांगू की ओर से शाला को मिनी लाउडस्पीकर , सरपंच बाराणी हरूदेवी सारण की ओर से शाला में लाइट फिटिंग करवाने की घोषणा भी की गई। इसी क्रम में हीराराम गोदारा की पुण्य स्मृति में मानी देवी, रतनलाल गोदारा , धन्नाराम , आसाराम , मूलाराम , मोहनराम , चिमाराम, कुलदीप गोदारा की ओर से पक्षियों के लिए परिंडे की व्यवस्था करने के साथ ही चुग्गा स्थल भी बनाया गया। इस दौरान भामाशाह कानाराम सियोल को शाला भूमि दान करने पर तथा मगनाराम गोदारा , पूर्व संस्था प्रधान कमल राम जांगू , भजनाराम , संस्था प्रधान सुखराम व अध्यापिका सुशीला का भी सम्मान किया गया। अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य परमेश्वर गिरी ने की। बालकिशन भाटी ने बताया कि इसके पूर्व पेड़ों व पौधों का पूजन किया गया। संचालन कमलराम जांगू ने किया। इस दौरान धूड़ाराम सारण , मगाराम धुंधवाल , जेठाराम माचरा , चूनाराम धुंधवाल , रामू राम सारण , कालूराम , गुमान सिंह , श्रीराम सारण आदि मौजूद थे।

Home / Nagaur / राखियां बांधी तो इनके खिल गए चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो