scriptदेवों में देव निराले,बजरंग बली सा कोई नहीं’ | There is no god in gods, Bajrang Bali is none ' | Patrika News
नागौर

देवों में देव निराले,बजरंग बली सा कोई नहीं’

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 25, 2018 / 12:02 am

Pratap Singh Soni

Makrana News

मकराना- भजनों का आंनद लेती महिला श्रद्धालु।

मकराना. पूर्णिमा पर मालियों का मौहल्ला स्थित बजरंग बली केमंदिर में शुक्रवार रात बालाजी के नाम से भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों ने भजनों के माध्यम से ऐसा शमा बांधा कि श्रोताओं ने देर रात तक वहो से उठने का नाम तक नही लिया। भजन संध्या रात 9 बजे शिवराज जांगिड़ ने प्रस्तुत गणेश एवं गुरू वंदना से हुआ। उन्होंने देवों में देव निराले है बजरंगबली से कोई नही तथा आ लौट के आजा हनुमान तुझे श्री राम बुलाते हैं भजन प्रस्तुत किया। श्याम सुंदर जोशी ने पांव में घूघरू बांध के नाचें जपे राम की माला, कमल शर्मा ने तेरा जैसा राम भक्त कोई हुआ ना होगा मतवाला, एक जरासी बात के खातिर सीना चीर दिखा डाला भजनों की प्रस्तुतियां दी।

रेलवे स्टेशन पर पार्किंग नही होने से परेेशानी
मकराना. शिव सेना के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बजरंग सिंह मण्डोवरी ने जोधपुर डीआरएम को पत्र लिखकर मकराना रेलवे स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था कराने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि पार्किंग नहीं होने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में लिखा कि पार्किंग व्यवस्था से रेल स्टेशन पर आने वाले नागरिकों को सुविधा के लिए स्टेशन के सामने पार्किंग की व्यवस्था की जाए।

Home / Nagaur / देवों में देव निराले,बजरंग बली सा कोई नहीं’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो