नागौर

वीडियो : उत्तरप्रदेश के 1105 श्रमिकों को सरकारी बसों से किया रवाना

मूण्डवा, खींवसर, मेड़ता, नागौर, रियां, लाडनूं, डीडवाना, नावां, कुचामन व परबतसर से हुए रवाना

नागौरMay 03, 2020 / 10:43 am

shyam choudhary

1105 workers of Uttar Pradesh departure

1105 workers of Uttar Pradesh departure from government buses
नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते पिछले करीब डेढ़ माह से जिले के विभिन्न क्वॉरटीन सेंटरों एवं स्थानों पर फंसे श्रमिकों को सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार को सरकारी बसों से रवाना कर दिया। राज्य सरकार के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन ने नागौर जिले से कुल 1105 श्रमिकों को उनके राज्य उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया।
जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिले में विभिन्न जगहों से उत्तरप्रदेश के कुल 1105 श्रमिकों को उनके घर के लिए राज्य पथ परिवहन निगम के बसों से रवाना किया। इन श्रमिकों को कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उत्तरप्रदेश के लिए बसों से रवाना किया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की मूण्डवा से 358, खींवसर से 53, मेड़ता से 156, नागौर से 168, रियां से 55, लाडनूं से 57, डीडवाना से 108, नावां से 65 तथा कुचामन से 57, परबतसर से चार तथा मकराना के 15 लोगों को विभिन्न जगहों से रोडवेज बसों द्वारा उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा तक पहुंचाया जाएगा। यहां से उत्तरप्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम की बसें इन श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने का प्रबंध करेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.