नागौर

वीडियो : एक बकरे की कीमत साढ़े तीन लाख, कूलर-पंखों की हवा में इंसानों की तरह पलते हैं

मुम्बई, अहमदाबाद व जोधपुर के मुस्लिम नागौर के लोगों से तैयार करवाते हैं कुर्बानी के बकरे, कुर्बानी के लिए इंसानों की तरह पालते हैं बकरे

नागौरAug 30, 2017 / 11:42 am

shyam choudhary

The cost of a goat is 3 lakhs 50 thousands

नागौर. मुम्बई, अहमदाबाद, जोधपुर, मकराना सहित देशभर के कई शहरों के मुस्लिम ईद पर जिन बकरों की कुर्बानी देते हैं, उन्हें पालने के लिए करीब एक साल पहले नागौर भेजा जाता है। नागौर शहर में कुछ परिवार एेसे हैं जो ऊंचे घरानों के लिए बकरे पालने का काम करते हैं। हालांकि इसके बदले उन्हें पूरी कीमत मिलती है, लेकिन यहां जो बकरे पालकर तैयार किए जाते हैं, उन्हें देखकर हर किसी का मन ललचा जाता है। लाखों रुपए की कीमत ये बकरे स्पेशल ऑर्डर पर पाले जाते हैं। बड़ी बात यह है कि नागौर में इन बकरों की खरीद या बिक्री नहीं होती।

साथ रहते हैं, साथ खाते हैं
ईद पर कुर्बानी के लिए पाले जाने वाले बकरों के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। मुस्लिम परिवार के लोग खुद जहां रहते हैं, सोते हैं, खाते हैं, वहीं बकरों के लिए भी सारी व्यवस्थाएं की जाती है। गर्मियों के दिनों में कूलर एवं पंखे के नीचे रखा जाता है। जहां बैठते हैं, वहां साफ बालू रेत बिछाई जाती है। सर्दियों में कम्बल-रजाई तक ओढ़ाई जाती है।
खान-पान पर विशेष ध्यान
बकरों को पालने वाले मोहम्मद ईस्माइल अंसारी ने बताया कि बकरों के खान-पान पर भी उतना ही ध्यान दिया जाता है, जितना उनके रहन-सहन पर। एक-एक बकरे को रोजाना दो किलो दूध पिलाने के साथ स्पेशल डाइट भी दी जाती है, ताकि बकरे में चर्बी ज्यादा बढ़े। अंसारी के पास पलने वाले अजमेरी एवं पंजाबी नस्ल के बकरों की लम्बाई व ऊंचाई किसी शेर से कम नहीं है।
 

पालने के लिए भेजते हैं
बकरे पालन का काम करने वाले अहतेशामुदीन ने बताया कि वे स्पेशल ऑर्डर पर बकरों को पालते हैं, एक बकरे को पालने के लिए ऊंचे घराने के लोग न केवल अच्छी कीमत देते हैं, बल्कि बकरों की खुराक एवं रखने का खर्चा भी देते हैं। शामुदीन ने बताया कि वे किसी के ऑर्डर पर तो बकरे पालते ही हैं, साथ ही खुद के स्तर पर भी बकरे पालते हैं, जिनकी बाजार कीमत ढाई से साढ़े तीन लाख तक होती है। पूर्व पार्षद मकबूल ने बताया कि वे भी बकरे पालते हैं, उन्होंने अगले वर्ष के लिए बकरा खरीदा है, जिसे अब तैयार कर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.