scriptरैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक | Voters awaiting rally rally | Patrika News
नागौर

रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक

मतदान करने का दिलाया संकल्प

नागौरNov 21, 2018 / 06:08 pm

Anuj Chhangani

jayal news

रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक

जायल. विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकालकर आमजन को मतदन के लिए जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत ढ़ेहरी में जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ग्राम विकास अधिकारी राधाकिशन शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को मताधिकार मिला हुआ है, प्रत्येक व्यक्ति मतदान करके योग्य जनप्रतिनिधि का चयन कर सकता है। कनिष्ठ सहायक संतोष कंवर, पंचायत सहायक बस्तीराम गोदारा, हरिकिशन व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव के प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर आमजन को ७ दिसम्बर मतदान दिवस पर मतदान करने का संकल्प दिलाया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बरनेल में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान चलाकर आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया गया। सरपंच इलियास अली, ग्राम विकास अधिकारी निखिल पारीक, रामकुमार पाण्डर, नारायणसिंह, मैमुना तंवर, शिक्षक फेफराम, सुखरामपुरी सहित ग्रामीणों ने जागरूकता रैली निकालकर जनजागरण किया।

चुनाव में सहयोग करेंगे स्काउट-गाइड
कुचेरा. भारत स्काउट एण्ड गाइड के मुख्य शासन सचिव के निर्देशानुसार 7 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव में स्काउट व गाइड को हर बूथ पर वालंटियर के रूप में ड्यूटी देने के निर्देश दिए हैं। भारत स्काउट एण्ड गाइड के जिला ऑर्गेनाइजर श्रवण सेवदा ने बताया कि चुनाव में वालंटियर के लिए जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों को सूचित किया गया है कि जिन विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन नहीं है वे शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवा लें। सेवदा ने बताया कि ड्यूटी के लिए शीघ्र ही एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला प्रशिक्षण केंद्र बुटाटी में किया जाएगा।

Home / Nagaur / रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो