नागौर

खींवसर में मतदान शुरू, ढाई लाख मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Voting begins in Khinvasar, 2.5 lakh voters will decide the fate of candidates, इस बार मॉक पोल के लिए दिया 90 मिनट का समय
 

नागौरOct 20, 2019 / 06:56 pm

shyam choudhary

Voting begins in Khinvasar, 2.5 lakh voters will decide

नागौर. खींवसर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजते ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। हालांकि गुलाबी ठंड का अहसास होने से सुबह-सुबह मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या कम ही दिखाई दे रही है। लेकिन सूरज चढऩे के साथ मतदाताओं की संख्या बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से मॉक पोल का समय 60 मिनट से बढ़ाकर 90 मिनट किया गया है, ऐसे में सुबह साढ़े पांच बजे ही मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू की गई। इसको लेकर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मतदान दलों को रवाना करने से पूर्व हिदायत दी कि विशेष ध्यान देकर समयबद्धता के साथ मॉक पोल पूरा करें। उन्होंने कहा कि मॉक पोल क्लियर करने के पश्चात ही वास्तविक मतदान शुरू करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि केवल मतदाता ही मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकता है। साथ ही प्रत्याशी या उसके द्वारा अधिकृत अभिकर्ता जा सकेगा। अन्य किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि इस बार मतदाता की पहचान जांचने के लिए एक अतिरिक्त कार्मिक की व्यवस्था की गई है। अब केवल मतदाता परिचय पत्र तथा अन्य 11 फोटोयुक्त वैध दस्तावेज दिखाने के बाद ही व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। जिसके पास पहचान दस्तावेज नहीं है वह मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान अवधि समाप्त होने से 5 मिनट पूर्व मतदान केंद्र के अंदर उपस्थित सभी मतदाताओं को हस्ताक्षरित स्लिप देना सुनिश्चित करें, ताकि मतदान अवधि समाप्त होने के बाद कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश न करें।
रविवार को मतदान दलों को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में हमारी चुनावी व्यवस्था को बहुत ही आदर के साथ देखा जाता है। यह सब इस कारण से संभव हो पाता है कि चुनाव व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूर्ण प्रामाणिकता व निष्पक्षता के साथ कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन की ओर से संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पानी, बिजली व छाया की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

Home / Nagaur / खींवसर में मतदान शुरू, ढाई लाख मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.