scriptजलापूर्ति में व्यर्थ बहे पानी व लिकेज का होगा समाधान | Water flowing in water supply in Borawar | Patrika News
नागौर

जलापूर्ति में व्यर्थ बहे पानी व लिकेज का होगा समाधान

मकराना प्रधान ने पीएचईडी के सहायक अभियन्ता को दिखाया मौका

नागौरJan 15, 2019 / 06:29 pm

Dharmendra gaur

Borawar News

Borawar News

बोरावड़ . कस्बे में खपत से अधिक हो रही पेयजलापूर्ति तथा पाइप लाइनों में लिकेज से हो रही परेशानी को लेकर मंगलवार को मकराना प्रधान हिम्मतसिंह राजपुरोहित ने पीएचईडी के सहायक अभियन्ता धर्मवीर चौधरी को मौके पर बुलाया तथा समस्या से अवगत करवाया। प्रधान राजपुरोहित ने सहायक अभियन्ता चौधरी को बताया कि जीएलआर पर बनी पानी की टंकियां बार-बार ओवर फ्लो हो रही है जिससे गौशाला व सडक़ों पर पानी व्यर्थ बह रहा है। प्रधान राजपुरोहित ने सहायक अभियन्ता चौधरी को ओवर फ्लो पानी के समाधान के लिए सार्वजनिक तालाब में पानी छोडने की व्यवस्था करने के लिए कहा ताकि पानी व्यर्थ नही हो। इसके अलवा जाटाबास के पास रेगर व मेघवाल मोहल्ला में पाइप लाइन को जाकऱ आमजन को राहत देने के लिए कहा। कई वार्डो में हो रहे लिकेज को शीघ्र दुरूस्त करने सहित बोरावड़ की पेयजला पूर्ति में सुधार करने की बात कही ताकि पानी व्यर्थ भी नहीं जाय तथा उपयोग हो सके। इस पर सहायक अभियन्ता चौधरी ने दो-तीन दिन में सभी समस्या का समाधान करने की बात कही। साथ ही लिकेज के लिए टीम के कार्य करने की जानकारी दी। गौरतलब है कि इस सम्बन्ध में राजस्थान पत्रिका ने 9 जनवरी के अंक में पृष्ठ संख्या दो पर विभागीय उदासीनता से व्यर्थ बह रहा है पानी शीर्षक से खबर प्रकाशित कर विभाग का ध्यानाकर्षित भी करवाया था।

Home / Nagaur / जलापूर्ति में व्यर्थ बहे पानी व लिकेज का होगा समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो