नागौर

स्वतंत्रता दिवस पर कौन होगा सम्मानित, देखिए सूची

जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह-2017, कलक्टर कुमारपाल गौतम ने जारी की सूची

नागौरAug 13, 2017 / 11:01 pm

shyam choudhary

Independence Day

नागौर. जिला स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह-2017 में जिला प्रशासन द्वारा जिले के 48 जनों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों को प्रशंसा पत्र एवं योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों की सूची में २९ सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, 5 भामाशाह व समाज सेवी तथा 14 छात्र-छात्रा व खिलाडिय़ों के नाम शामिल हैं।

जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मार्च पास्ट व व्यायाम का रविवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।

ये होंगे सम्मानित
सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची में ग्रामसेवक नन्दसिंह, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता शिवराम मीना, पीएचईडी सहायक अभियंता रणजीतराम शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक राधाकिशन, लिपिक अमित पुरोहित, सहायक निदेशक अभियोजन महेश दाधीच, सूचना सहायक हीराराम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा चारण, लिपिक दिलीप सिंह, एसपी कार्यालय की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी झमकुदेवी, कृषि पर्यवेक्षक रामरतन चौधरी, शिक्षा अधिकारी फेज अहमद उस्मानी, मॉडल स्कूल प्राचार्य भंवरलाल जाट, तंवरा विद्यालय के प्रधानाचार्य मोतीलाल नवल, वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ लिपिक लालचंद शर्मा, रोडवेज के परिचालक पंकज कुमार टेलर, सूचना सहायक शिवदयाल बरवड़, आयुर्वेद चिकित्सक गोपाल शर्मा, डीडवाना तहसील के ओके विजय कुमार भाकर, कृषि पर्यवेक्षक (उद्यान) अन्नाराम ईनाणियं, कुचामन एसडीएम कार्यालय के लिपिक भंवर खां, डेगाना उपकोषालय के सहायक लेखाधिकारी सुखराम, सूचना सहायक प्रणय जोशी, सूचना सहायक नलिन वर्मा, डॉ. संदीप राणा, कलक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कदीर अहमद, डीडवाना एसडीएम उत्तम सिंह शेखावत, गौरी शंकर शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार समाज सेवक, भामाशाह व गणमान्य व्यक्तियों में विकलांग विकास सेवा समिमि अध्यक्ष पापालाल सांखला, भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव विनोद कुमार सैन, थानचंद धारीवाल, महावीर इंटरनेशनल के सचिव जिनेन्द्र कुमार जैन एवं बजरंगलाल वर्मा को सम्मानित किया जाएगा।
छात्र-छात्रा एवं खिलाडिय़ों में उमाक्षी राठौड़, नीलम चंद, गायत्री कंसारा, सरोज सुथार, आदित्य मदेरणा, द्रोपदी, सरिता ग्वाला, अरबाज खां, आरीफ खान, सुमन राज बोहरा, शुभम सिंह, मो. सुहेल खान, बलदेव एवं अनिल विश्नोई को सम्मानित किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.