scriptमाइंस पर घूमता दिखा जंगली जानवर.. | Wild animals showing swirling on mines .. | Patrika News
नागौर

माइंस पर घूमता दिखा जंगली जानवर..

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरJan 21, 2019 / 05:23 pm

Anuj Chhangani

Taranu news

माइंस पर घूमता दिखा जंगली जानवर..

तरनाऊ. सीमावर्ती गांव मातासुख में पिछले दिनों रात में नजर आया जंगली जानवर शनिवार देर रात व रविवार दिन में कई लोगों को फिर नजर आया। शनिवार दिन में जहां मातासुख से कसनाऊ जाने वाली सडक़ पर से गुजरने वाले राहगीरों ने माइंस पर घूमता जंगली जानवर दिखा, वहीं बकरियां चराने वाले ग्रामीणों ने भी दिन में माइंस क्षेत्र के आसपास एक खतरनाक जंगली जानवर देखा। उधर, शनिवार देर रात मातासुख गांव के पास खेतों में फिर से जंगली जानवर घूमता नजर आया। रविवार को माइंस क्षेत्र में जंगली जानवर घूमता नजर आया, सूचना पर वन विभाग का एक कर्मी मौके पर पहुंचा। सात हजार बीघा जमीन पर फैले माइंस क्षेत्र में एक वनकर्मी का जंगली जानवर ढंूढना, विभाग की साफ लापरवाही नजर आ रही है। माइंस क्षेत्र में बबूल सहित कई प्रकार की झाडिय़ों में जंगली जानवर सर्च ऑपरेशन के बिना मिलना मुश्किल होने के बाद भी वन विभाग सिर्फ खानापूर्ति करने में लगा है। जायल रेंजर धर्माराम ने बताया कि सूचना पर वहां वनकर्मियों को भेजा गया है, पगमार्ग भी लिए हैं।

किसानों के लिए बढ़ी मुसीबत
जंगली जानवर के सरेआम घूमने से क्षेत्र के मातासुख सहित ढेहरी गांव के किसान वर्ग भी परेशानी में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को मातासुख सरहद के खेतों में खतरनाक जंगली जानवर ढेहरी गांव के कई किसानों ने देखा था,उसके बाद किसान खेतों में जाने से भी कतराने लगे हैं । वन विभाग की लापरवाही के कारण किसानों का खेत जाना भी मुश्किल हो गया है पर विभाग सर्च ऑपरेशन नहीं करवा रहा है। किसान हरजीराम, भूराराम, सुरेश ने बताया कि रात को जंगली जानवर खेतों में घूमता है पर सूचना देने पर वन विभाग के कर्मचारी आकर वापस चले जाते हैं।

Home / Nagaur / माइंस पर घूमता दिखा जंगली जानवर..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो