scriptसर्दी ने कर दिया लोगों को हैरान | Winter surprised people | Patrika News
नागौर

सर्दी ने कर दिया लोगों को हैरान

चौसला. समूचा इलाका शनिवार को कोहरा व बर्फीली हवा की चपेट में आ गया। हाड़ कंपाने वाली सर्दी के चलते न सिर्फ इंसान बल्कि जानवरों और परिदों की भी जान पर बन आई।

नागौरJan 18, 2020 / 07:28 pm

Sandeep Pandey

weather

cold

चौसला. समूचा इलाका शनिवार को कोहरा व बर्फीली हवा की चपेट में आ गया। हाड़ कंपाने वाली सर्दी के चलते न सिर्फ इंसान बल्कि जानवरों और परिदों की भी जान पर बन आई। सबसे अधिक परेशानी दो जून की रोजी-रोटी कमाने वाले गरीब तबके के मजदूरों को उठानी पड़ी। शनिवार सुबह कस्बे सहित आस-पास का इलाका साढ़े दस बजे तक घने कोहरे की आगोश में लिपटा रहा। शुक्रवार देर रात तक सरपंचों के परिणामों की चर्चा करने वाले लोग भी शनिवार सुबह अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते दिखे। कड़ाके की सर्दी में रात को आवारा मवेशी खुले आसमान में किसी मंदिर, दुकान, मकान की दीवारों व छज्जे के नीचे धूजते नजर आए। एक हप्ते में एकाद दिन को छोड़ कर बढ़ी सर्दी व कोहरे के कारण बुजुर्गो को गर्म कपड़ों में लिपटे होने के बावजूद भी कंपकंपाते रहे। शनिवार सुबह भोलेनाथ, गोगाजी, बस स्टेण्ड, चाय की दुकानों व चौपालों पर जगह-जगह दस बजे तक अलाव जलाकर लोग तपते नजर आए। कई जगह तो सर्दी से धूजते मवेशी भी अलाव जलते देखकर नजदीक खड़े हो गए। दोपहर 12 बजे बाद धूप खिली जब कुछ राहत मिली, लेकिन जैसे ही साढ़े 3-4 बजे का समय हुआ फिर सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। लूणवां सार्वजनिक चौक में अलाव तपने वाले लोगों ने बताया कि ऊनी वस्त्र व अलाव जलाने के बाद भी सर्दी का सितम लोगों को हैरान कर रहा है। इतनी ठंडी रातों में इंसान तो अपने घर में रजाई में दुबक जाता है, लेकिन गली मोहल्लों व जंगलों में बेसहारा घुमने वाले मवेशियों का क्या हाल होता होगा। सर्दी के कहर से फसले भी चपेट में आने लगी है। पिछले एक सप्ताह में सर्दी का आलम यह रहा कि डाबसी नदी में उगे बबूल व कई गांवों में बड़े-बड़े पेड़ झुलसकर पीले पड़ गए। उधर सांभर झील के नमक क्षेत्र में चहल-पहल रहने वाली जगह सन्नाटा पसरा देखा गया।

Home / Nagaur / सर्दी ने कर दिया लोगों को हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो