scriptखींवसर में महिला मतदाता जागरूकता रैली निकाली | Women's voter awareness rally in khinwsar | Patrika News
नागौर

खींवसर में महिला मतदाता जागरूकता रैली निकाली

मतदाता जागरूकता सम्बन्धी नारे लगाकर महिला मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया

नागौरNov 22, 2018 / 05:11 pm

Anuj Chhangani

khinwsar news

खींवसर में महिला मतदाता जागरूकता रैली निकाली

खींवसर. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने को विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजकीय स्टेडियम में महिला मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को महिला एवं बाल विकास अधिकारी दुर्गसिंह उदावत, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी जेठाराम गोदारा, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मांगीलाल हटिला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली राजकीय स्टेडियम से शुरू होकर पांचला रोड, गणेश मन्दिर, मुख्य बाजार, करमसी सर्किल, माजिसा मन्दिर होते हुए वापस राजकीय स्टेडियम पहुंची। महिला एवं बाल विकास अधिकारी व ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा सहयोगिनियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 7 दिसम्बर को मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करें । ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशाओं व उपस्थित महिला कार्मिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई। रैली में शामिल समस्त महिला कर्मचारियों ने स्लोगन लिखी तख्तियां दिखाकर व मतदाता जागरूकता सम्बन्धी नारे लगाकर महिला मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली में महिला सुपरवाइजर सुशीला, कौशल्या, अन्जू शेखावत, दीपिका सोनी, मंजू, कनिष्ठ सहायक लक्ष्मीकान्ता, रोजगार सहायक बलदेवराम, पंचायत सहायक प्रेमराज लखारा, शिवसिंह, कैलाश दहिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला, सूर्यमाला, माडू सुथार, साजिदा, चूका, पप्पू, धनवन्तरी, सुनीता व आशा सहयोगिनियों ने भाग लिया।

Home / Nagaur / खींवसर में महिला मतदाता जागरूकता रैली निकाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो