scriptअपनी शक्ति को पहचाने युवा | Young to recognize your power | Patrika News
नागौर

अपनी शक्ति को पहचाने युवा

Nagaur latest news-चातुर्मास में चल रहे कार्यक्रम के तहत जैन संत पदम महाराज ने युवाओं को अपनी शक्ति पहचान कर काम करने के लिए पे्ररित कियाNagaur latest news-
Jain Samaj Chaturmas discourse program

नागौरAug 01, 2019 / 12:02 pm

Sharad Shukla

jain samaj religious news, patrika latest news, jain communitt programme, nagaur news

Jain community religious programme

Nagaur latest news-नागौर. जैन संत पदमचंद्र महाराज ने कहा कि युवाओं में शक्ति का अजस्र स्रोत है। इसको पहचानने की आवश्यकता है। वह बुधवार को जयमल जैन पौषधशाला में श्वेताम्बर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में जयगच्छाधिपति आचार्य प्रवर पाŸवचंद्र महाराज आदि ठाणा के सानिध्य में हुई धर्मसभा युवा शक्ति की महत्ता बता रहे थे। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपने बुद्धि बल एवं पराक्रम से रचनात्मक कार्य कर अपनी क्षमताओं का आंकलन करें। बुद्धि कौशल को सही मार्ग में सुनियोजित करने की उनमें इच्छाशक्ति होनी चाहिए। इससे वह नवनिर्माण की ओर अपने आप को ले जा सकते हैं । युवाओं को खुद ही अपने कर्तव्य का मंथन करना चाहिए। भाग्यवादी तथा पिता की संपत्ति के भरोसे रहने वाले युवाओं से न तो स्वयं को लाभ मिला है, और ना ही घर परिवार को । ऐसे युवा तो परिवार के ऊपर केवल भार है। युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह भाग्यवादी नहीं, अपितु पुरुषार्थवादी बनें।
मुनि ने कहा कि युवा सोचते तो बहुत कुछ हैं, लेकिन वह करना कुछ नहीं चाहते। उनका मानसिक चिंतन भी विचित्र है। सफलता के लिए व्यक्ति को पूरी तरह से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाना चाहिए।
मंच का संचालन संजय पींचा ने किया। चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी सुशीला देवी, अभयकुमार कांकरिया परिवार की ओर से प्रवचन की प्रभावना वितरित की गयी। प्रवचन में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर महावीरचंद भूरट,सुमन ललवानी, पारस भूरट ने दिए। लवीना ललवानी ने बताया कि रविवार को सामूहिक एकासन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विनीता पींचा, संतोष चौरडिय़ा, वीणा बोहरा, ललिता छल्लानी आदि श्रावक.श्राविकाएं उपस्थित थीं। Nagaur latest news-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो