scriptभाजपा की तीसरी सूची में भी नहीं है इस मंत्री का नाम | Yunus khan not declare candidate in 3rd list of BJP | Patrika News
नागौर

भाजपा की तीसरी सूची में भी नहीं है इस मंत्री का नाम

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 17, 2018 / 02:04 pm

Dharmendra gaur

bjp

bjp

डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से दावेदार है मंत्री युनूस खान
नागौर. आखिर भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिए तीसरी सूची जारी कर ही दी। शनिवार दोपहर में जारी भाजपा की तीसरी सूची में आठ उम्मीदवारों के नाम है। हालांकि नागौर जिले की हॉट सीट मानी जाने वाली डीडवाना समेत लाडनूं व मकराना सीट के लिए कोई निर्णय नहीं हो पाया है। इससे सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री युनूस खान के डीडवाना से टिकट को लेकर संशय बरकरार है। गौरतलब है कि भाजपा नागौर विधायक हबीबुर्रहमान का टिकट काट चुकी है। समझा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मोदी कार्ड की तर्ज पर किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो खान के सामने काफी दिक्कत हो सकती है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि युनूस खान को मुस्लिम बाहुल्य टोंक क्षेत्र से सचिन पायलट के सामने चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। अब देखना यह है कि भाजपा जिले की इन तीनों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कब करती है।

Home / Nagaur / भाजपा की तीसरी सूची में भी नहीं है इस मंत्री का नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो